“राजनीति के इतिहास में किसी दल ने चंदा लेकर जान का सौदा नहीं किया: राजीव शुक्ला”

लखनऊ। ज़ाहिद अख्तर। लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरण हो चुके हैं। तीसरे चरण का चुनाव भी पूरे शबाब पर है ऐसे में राजनीतिक पार्टियों की तरफ से जवाबी हमले भी तेज होते जा रहे हैं। कांग्रेस के सांसद तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने आज उप्र कांग्रेस कार्यालय में प्रेसवार्ता कर भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इस पर सत्ता परिवर्तन का चुनाव है। उप्र में चैकाने वाले परिणाम देखने को मिलेंगे। एक तरफ दक्षिण में भाजपा होगी साफ तो दूसरी तरफ उप्र में होगी हाफ। कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में एक अंडर करंट है जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी हारती नजर आ रही है। यही कारण है कि अब न तो 400 पार का नारा लग रहा है और न ही मोदी गारंटी की गूंज सुनायी दे रही है। चुनाव हारता देख अब भाजपा ने अपना चुनावी नेरेटिव ही बदल दिया है। मोदी जी अब कह रहे हैं कि कांग्रेस सत्ता में आयी तो मंगलसूत्र बिक जाएगा जबकि 70 वर्षों में कांग्रेस ने कभी किसी का मंगलसूत्र नहीं लिया बल्कि हमारी नेता सोनिया गांधी ने अपना मंगलसूत्र देश के लिए कुर्बान कर दिया वहीं इंदिरा जी ने तो अपने गहने देश की सेना के लिए दान कर दिये थे।

भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं में हताशा, अटल आडवाणी को भूले

राजीव शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं में हताशा है यही कारण है कि न नेता घर से बाहर निकल रहा है न ही कार्यकर्ता। मोदी जी भी जन सभाओं को छोड़कर अब रोड शो करने लगे हैं। भाजपा की बुनियाद रखने वाले अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी तथा मुरली मनोहर जोशी सरीखे दिग्गज नेताओं को मोदी और शाह की जोड़ी ने दरकिनार कर दिया है। न तो किसी पोस्टर में इनकी तस्वीर दिखायी देती है न ही मोदी जी अटल जी के कार्यकाल में हुए विकास की बात करते हैं।
दलबदलूओं के सहारे चुनावी वैतरणी पार करना चाहती है भाजपा
राजीव शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की हालत यह है कि वो अपने जमीनी नेताओं को टिकट न देकर दूसरे दलों से आये दल बदलू नेताओं को टिकट बांट रही है। कांग्रेस के लगभग 150 दलबदलूओं को भाजपा ने टिकट दिया है इससे भाजपा के जमीनी नेताओं में नाराजगी है। चुनाव भाजपा के नेता जीत कर संसद पहुंचते हैं लेकिन मोदी जी मंत्रालय उन्हें न देकर अपने चहेते ब्यूरोक्रेटस् को दे देते हैं। उन्होंने कहा कि ज्यादातर महत्वपूर्ण मंत्रालय मोदी जी के खास ब्यूरोक्रेटस् के पास ही है जो प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत होने के बाद मंत्रालय संभाल रहे हैं। यह भी एक बड़ा कारण है भाजपा नेताओं की हताशा का।

कोविशील्ड वैक्सीन के नाम पर करोडों़ का चंदा

राजीव शुक्ला ने कहा कि भारत के राजनीतिक इतिहास में ऐसा पहली बार देखने और सुनने को मिला है जब देश के पीएम ने देश की जनता की जान का सौदा 1200 करोड़ का चंदा लेकर किया हो।पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा कि एक पूर्व पीएम अटल जी थे जिन्होंने 12 रूपये का चंदा नहीं लिया और एक मोदी जी हैं जिन्होंने 1200 करोड़ का चंदा ले लिया वो भी कोविड महामारी के दौर में। जिस कंपनी से कोवीशील्ड वैक्सीन के नाम पर चंदा लिया उसी कंपनी ने ब्रिटिश कोर्ट में स्वीकारा कि कोविशील्ड के खतरनाक साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। राजीव शुक्ला ने कहा कि हमारे मेनिफेस्टो में कहीं भी मुस्लिम तुष्टीकरण की बात नहीं कही गई है। भाजपा के लोग देश को धार्मिक ध्रुवीकरण कर गुमराह करने काम कर रहे हैं। देश का युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है, किसान को उसकी फसल की कीमत नहीं मिल रही है महिलाएं असुरक्षित हैं हम हर क्षेत्र में न्याय देने का काम करेंगे। देश की जनता को इंडिया गठबंधन से जो उम्मीदें हैं हम उसे सत्ता में आते ही पूरा करने का काम करेंगे। कर्नाटक में प्रजव्वल रेवन्ना के सवाल पर राजीव शुक्ला ने जवाब देते हुए कहा कि वहां की सरकार ने एसआईटी का गठन कर जांच शुरू कर दिया है जांच की रिपोर्ट का इंतजार कीजिए किसी को बचाने का प्रयास नहीं किया जाएगा। प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दूबे, उप्र मीडिया चेयरमैन डाॅ सीपी राय, वाइस चेयरमैन मनीश हिंदवी, प्रवक्ता पूनीत पाठक, सचिन रावत, प्रियंका गुप्ता, डाॅ सुधा मिश्रा तथा अलीमुल्ला भी उपस्थित रहे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

कांग्रेस चलाएगी पूरे प्रदेश में आरटीआई जागरुकता अभियान

लखनऊ। मुख्य रूप से भ्रष्टाचार के खिलाफ 2005 में डॉ0 मनमोहन सिंह की सरकार में …

Leave a Reply

Your email address will not be published.