लखनऊ/मलिहाबाद। शहज़ाद अहमद खान। 12 अगस्त मानसिक बीमारी के चलते सभासद ने ट्रेन से कटकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
नगर पंचायत के ग्राम सरावां निवासी विकास कुमार रावत (28) सभासद था। जो कई महीने से मानसिक रोग से बीमार चल रहा था। करीब एक सप्ताह पूर्व विकास करीब दो दिन लापता होने के बाद किसी तरह घर आया था। मानसिक बीमारी के चलते विकास कुमार ने सोमवार को शाम करीब 5 बजे ग्राम ईशापुर फ़रीदीपुर के बीच में ट्रेन की पटरी पर लेट गया। पटरी से गुजरी ट्रेन से उसके शरीर के टुकड़े हो गये। जिसकी सूचना स्टेशन मास्टर ने मलिहाबाद पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। मृतक विकास कुमार रावत की बाइक घटनास्थल के पास ही खड़ी थी। मृतक युवक के परिवार में उसकी विधवा मां फूलमती, भाई विमल कुमार उर्फ पप्पू व एक बहन आशा है। जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।
