मुंबई । नितीश कुमार जो कभी कहते थे कि मर जाउंगा लेकिन भाजपा में नहीं जाउंगा उन्होंने पलटी मारते हुए आरजेडी का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। इस मामले पर शरद पवार ने कहा है कि राजनीति में इतने कम समय में ऐसा होते हुए उन्होंने कभी नहीं देखा।
उन्होंने कहा, ‘‘पटना में जो कुछ भी हुआ, इतने कम समय में ऐसी स्थिति पहले कभी नहीं देखी गई.’’
पवार के अनुसार, ‘‘मुझे याद है कि नीतीश कुमार ने ही सभी गैर बीजेपी दलों को पटना में बैठक के लिए बुलाया था। लेकिन पिछले 10-15 दिनों में ऐसा क्या हो गया कि उन्होंने इस विचारधारा को छोड़ दिया और आज बीजेपी में शामिल होकर सरकार बना ली.’उन्होंने कहा, ‘‘10 दिन पहले ऐसा नहीं लग रहा था कि वो ऐसा कोई कदम उठाएंगे. इसके विपरीत, वो बीजेपी के विरोधी की भूमिका निभा रहे थे. अचानक क्या हो गया, ये पता नहीं.’’
नीतीश कुमार के बारे में शरद पवार ने ये भी कहा कि जनता उन्हें भविष्य में ऐसा करने के लिए जरूर सबक सिखाएगी ।
Current Media