पटना । पिछले कई दिनों से चल रही चर्चाओं पर विराम लगाते हुए नितीश कुमार ने वही करा जिसकी लोग आंशंका व्यक्त कर रहे थे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब से कुछ देर पहले राज्यपाल से मुलाकात कर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। नीतीश कुमार ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात के बाद इसका एलान किया।
इसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा, ‘‘आज मैंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हमने पार्टी के लोगों की बात मानी और सरकार को समाप्त करने का प्रस्ताव दिया। हम आज गठबंधन से अलग हो गए.‘‘ उन्होंने गठबंधन छोड़ने के बारे में कहा कि उन्होंने डेढ़ साल पुराना गठबंधन छोड़ दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘नए गठबंधन के बारे में और आगे की सरकार के बारे में एनडीए की मीटिंग में फैसला होगा.‘‘
Check Also
चाइनीज मांझे ने ली सिपाही की जान
शाहजहांपुर। मो0 आफाक। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में चाइनीज मांझे से गला कटने से …