शाहजहांपुर। अभिनय गुप्ता । यूपी के शाहजहांपुर जिले में नौ गौवंशो की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने सोमवार को बताया की थाना रोजा अंतर्गत विलंदपुर गांव के पास आज लखनऊ की ओर से आ रही ट्रेन ने नौ गौवंशो को टक्कर मार दी जिसके चलते उनकी कटकर मौत हो गई है उन्होंने बताया कि सूचना पर रोजा पुलिस पहुंची तो उन्हें गौवंश कटे हुए मृत मिले।
उन्होंने बताया कि गौवंशों के शव का घटनास्थल पर ही पोस्टमार्टम करा कर उन्हें मिट्टी में दबा दिया गया है।
वही गौ रक्षक संघ के राष्ट्रीय महासचिव यशवंत मैथिल ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि एक पखवाड़ा पूर्व कटरा क्षेत्र में 15 से 20 गौवंशों की ट्रेन से कटकर मौत हुई थी और आज रोजा क्षेत्र में 9 गौवंश ट्रेन से कट गए हैं इसके अलावा रोड पर भी गौवंशो की वाहनों से टकराकर लगातार मौत हो रही है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों और नेताओं का कहना है की गोवंश गौशालाओं में सुरक्षित हैं फिर इन गौवंशो की दुर्घटना में मौत कैसे हो रही है?