“अब चोरों ने किया देसी शराब की दुकान पर हाथ साफ “

मलिहाबाद। शहज़ाद अहमद खान। बेखौफ अज्ञात चोरों ने देशी शराब ठेके को निशाना बना उसमें रखी नकदी व करीब 20 पेटी देशी शराब की बोतलें चोरी कर चम्पत हो गये। सेल्समैन ने थाने में तहरीर दी है।
मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नजरनगर के निकट देशी शराब की दुकान है। जिसपर माल थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर बाजार गांव निवासी विशाल सेल्समैन के रूप में कार्य करता है। जो रविवार देर रात 10 बजे शराब की दुकान बंद कर घर चला गया। दूसरे दिन सुबह जब वह अपनी शराब की दुकान खोलने आया तो दुकान का शटर कटा देख हक्काबक्का रह गया। अन्दर जाकर देखा तो ठेके के अन्दर से 20 पेटी देशी शराब की बोतलें गायब थी। इसके साथ ही दुकान में रखा बक्साा ठेके से करीब 200 मीटर की दूरी पर पड़ा मिला। जिसमें से 24 हजार रुपयों की नकदी अज्ञात चोर लेकर चम्पत हो गये। जिसकी सूचना उसने ठेका मालिक सहित पुलिस को दी। सेल्समैन विशाल ने रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कटौली निवासी नफीस, मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नजरनगर निवासी पंकज यादव, शनी यादव, अरुन पासी व बालकिशन नट पर चोरी की आशंका जताई है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

आई,आई.एल.एम. अकादमी लायंस क्लब के साथ रक्तदान का आयोजन किया

लखनऊ। सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक जुड़ाव के एक उल्लेखनीय प्रदर्शन में, आई,आई.एल.एम. अकादमी ऑफ हायर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.