Breaking News

“डाक्टर्स मानवता के मसीहा होते हैं-मौलाना खालिद रशीद”

लखनऊ । इस्लामिक सेन्टर आॅफ इण्डिया में डाक्टर्स डे के अवसर पर डाक्टरों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुए मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि डाक्टर्स मानवता की बड़े पैमाने पर खिदमत अंजाम दे रहे हैं और विशेषकर कोरोना के दौर में जिस तरह से बहुत बड़ी संख्या में डाक्टरों ने अपनी जान पर खेल कर कोरोना के रोगियों का इलाज किया वह अपने आप में एक बड़ा उदाहरण है।
उन्होने कहा कि 1991 से अपने दश में पहली जुलाई को ‘‘नेशनल डाक्टर्स डे’’ का आयोजन होता है। इस अवसर पर अपोलो हास्पिटल के प्रख्यात डा0 वली उल्लाह सिद्दीक़ी और काइंड हास्पिटल के डायरेक्टर शारिक हबीब को शाहीन ग्रुप आफ इंसीटियूशनस के चेयरमैन डा0 अब्दुल कदीर और मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली के हाथों से सम्मानित किया गया।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

मलिहाबाद में दो लोगों की हत्या से हडकंप

मलिहाबाद । शहज़ाद खान। थाना मलिहाबाद क्षेत्र में आज डबल मर्डर से पूरे गॉव में …

Leave a Reply

Your email address will not be published.