इस्लामाबाद । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जब से सरकार ये हटे हैं तबसे लगातार मुकदमों का सामना कर रहे हैं । इसी सिलसिले में इस्लामाबाद के जिला और सत्र न्यायालय ने इमरान खान को तोशाखाना मामले में दोषी पाते हुए उन्हें तीन साल जेल की सजा सुनाई है, साथ ही उन पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। इमरान खान पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. कोर्ट ने पीएम पद पर रहते हुए उन्हें मिले सरकारी तोहफे बेचने और उससे होने वाली आय का ब्योरा न देने का आरोप लगाया है। इमरान ने उन पर लगे आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि वो इसके खिलाफ अपील करेंगे। जज ने अपने फैसले में इमरान खान की तुरंत गरफ्तारी के आदेश दिए, जिसके बाद उन्हें लाहौर में उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बीच इमरान खान का एक वीडियो उनके सोशल मीडिया हैंडल पर डाला गया है जिसमें वो कहते हैं कि ‘‘मुझे गिरफ्तार किया जा सकता है इसलिए गिरफ्तार होने से पहले मैंने ये संदेश आपके लिए रिकॉर्ड किया है। एक मिनट 57 सेकंड के इस वीडियो में इमरान खान कहते हैं, जब तक मेरा ये संदेश आप तक पहुंचेगा मुझे गिरफ्तार किया जा चुका होगा और मैं जेल में होउंगा। मेरी आपसे अपील है कि आप अपने घरों में चुप हो कर मत बैठना, मैं ये आपके लिए कर रहा हूं और आपके बच्चों के भविष्य के लिए कर रहा हूं। अगर आप अपने हकों के लिए नहीं खड़े होंगे तो आप गुलाम बन जाएंगे और गुलाम जमीन पर चींटियों की तरह होती हैं। पाकिस्तान एक ख्वाब का नाम था, हम किसी इंसान के सामने नहीं झुकते। ये इंसाफ की जंग है, आपके हकों की जंग है, आपकी आजादी की जंग है. तब तक आपको लड़ते रहना जब तक आपको अपना हक नहीं मिलता। उन्होंने पश्चिमी मुल्कों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आपको वोट के जरिए ये लड़ाई लड़नी है जो कि आपका मूल अधिकार है। कोई और मुल्क इस देश पर कब्जा न कर सके।
Check Also
जज शेखर यादव के बयान के बारे में ओवैसी ने क्या कहा?
नई दिल्ली । ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट …