Breaking News

“पसमान्दा समाज अपनी राजनैतिक भागीदारी पर ध्यान दे – अकरम अंसारी”

लखनऊ। मोमिन अन्सार सभा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश के पदाधिकारी शामिल हुए। मोमिन अंसार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अकरम अन्सारी ने कहा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक मे पस्मान्दा समाज के लिये राजनैतिक भागीदारी, रोज़गार, सरकारी योजना, शिक्षा, सुरक्षा, राजनीतिक भागेदारी जैसे अहम मुद्दों पर समीक्षा व विचार विमर्श किया गया।
अकरम अन्सारी ने कहा कि मौजूदा वक्त मे पस्मान्दा समाज को तमाम राजनैतिक पार्टियों के भाषण, आरोप – प्रत्यारोप से बचते हुऐ अपनी राजनैतिक भागीदारी, रोज़गार, शिक्षा, सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए सरकारी योजना पर ध्यान देना होगा जिससे यह कमज़ोर तबका आगे बढ़ सके क्योंकि पसमानदा समाज को राजनैतिक पार्टियां और खुदसाख्ता अशराफिया धर्म के ठेकेदार पसमान्दा समाज का इस्तेमाल अपनी रोटी सेंकने के लिए लकड़ी के ईंधन की तरह करते हैँ।
कहा जा रहा है कि पसमान्दा के आज राजनैतिक हालात अच्छे नहीं हैँ हमारा मानना है कि अगर पहले अच्छे होते तो मुसलमान दलितों से बदतर हालात में जीने को मजबूर न किये जाते। अकरम अन्सारी ने कहा कि किसी भी तरह की हालात में अपने समाज को रोज़गार शिक्षा सुरक्षा राजनैतिक भागेदारी दिलाना मोमिन अन्सार सभा का एकमात्र एजेंडा है ।

आज मुसलमानों की सामने जो भी राजनैतिक सामाजिक समस्याएं हैँ वह पसमानदा /मुसलमानों की राजनैतिक हैसियत न होने की कारण है। हम जिन व्यक्तियों को अपना हितैषी मानकर विधायक सांसद बनाकर सदानों में भेजते है वह अपनी अपनी राजनैतिक पार्टी से वफादारी की शपथ उठाकर हमसे मुंह मोड़ लेते हैँ इस समस्या से निजात की लिए हमने पसमानदा समाज बुनकर व दस्तकरो को जागरूक किया है।
मोमिन अन्सार सभा का वार्षिक सदस्यता अभियान पूर्व की भांति एक सितम्बर से शुरू होकर 30 सितम्बर तक होगा जिसमे सभी ज़िलों को पुराने सदस्यो के साथ पांच – पांच हज़ार नये सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया इसी के साथ शिक्षा के क्षेत्र मे कदम बढ़ाते हुऐ लखनऊ मे मोमिन अन्सार सभा कॉलेज और दूसरे ज़िलों से आने वाले मोमिन अन्सार सभा के सदस्यो के लिये गेस्ट हॉउस के निर्माण का निर्णय लिया गया जिसके लिये आज से शुरुआत कर दी गई है ।
मोमिन अन्सार सभा का विस्तार करते हुए डॉ. मो आतिफ़ को मोमिन अन्सार सभा दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष , डॉ. इश्तियाक ( बिजनौर )को उत्तर प्रदेश का प्रदेश उपाध्यक्ष व शमशुल क़मर (बदायूं) को प्रदेश मन्त्री मनोनीत किया गया स मोमिन मनिहार सभा प्रकोष्ठ का गठन करते हुऐ अहमद अली एडवोकेट को मोमिन मनिहार सभा का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया ।
प्रेसवार्ता मे प्रमुख रूप से हाफ़िज़ रफ़ीक़ अहमद प्रदेश अध्यक्ष उ. प्र., मैनुद्दीन अन्सारी (कुशीनगर )प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल, शाकिर अली (लखीमपुर )प्रदेश अध्यक्ष मध्य , अकबर अन्सारी प्रदेश अध्यक्ष पश्चिम, मेराजुद्दीन अन्सारी (मेरठ ), अय्यूब अन्सारी (गोरखपुर ), शमशुल क़मर (बदायूं ) , डॉ. इश्तीयाक ( बिजनौर ) , मेराज अन्सारी ( बरेली ) नसीमुद्दीन अन्सारी ( सीतापुर ) , मेहबूब आलम (बाराबंकी ), शफ़ीक़ अन्सारी ( उन्नाव ), अय्यूब अन्सारी (जालौन ), शकील अन्सारी ( कानपुर ), नजमुल अन्सारी ( प्रयागराज ), अनवर जमाल लाले (अमेठी ) , नियाज़ सुल्तानपुरी ( सुल्तानपुर ) , मोज़्ज़म अन्सारी ( हरदोई ) , ज़ियाउद्दीन अन्सारी (शाहजहाँनपुर ) प्रदेश अध्यक्ष मोमिन प्रबुद्ध सभा , मो. सुलेम सिद्दीकी प्रदेश अध्यक्ष मोमिन हलवाई सभा , अनीस कसगर मोमिन कसगर सभा , क़वी खां मोमिन पठान सभा , साबिर हसीरी प्रदेश महामंत्री मोमिन हसीरी सभा , अहमद अली एडवोकेट प्रदेश अध्यक्ष मोमिन मनिहार सभा , इसरार अहमद एडवोकेट प्रदेश अध्यक्ष मोमिन अधिवक्ता सभा , रेहमत लखनवी प्रदेश अध्यक्ष मोमिन सहित्य अदब सभा , डॉ. आसिफ कलाम प्रदेश अध्यक्ष मोमिन डॉक्टर सभा , इकराम अन्सारी , नसीम अन्सारी मंसूर जमाल, रईस अहमद , शुएब अन्सारी , आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

मलिहाबाद में दो लोगों की हत्या से हडकंप

मलिहाबाद । शहज़ाद खान। थाना मलिहाबाद क्षेत्र में आज डबल मर्डर से पूरे गॉव में …

Leave a Reply

Your email address will not be published.