नई दिल्ली । 12वीं बार लाल किले से तिरंगा फहराकर पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकार्ड तोड़ दिया । यह भाषण अब तक कि इतिहास का सबसे लंबा भाषण है जो 103 मिनट तक चला । पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पाकिस्तान, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर‘‘, स्पेस स्टेशन, आत्मनिर्भर भारत जैसी कई मुख्य बातें की। पीएम मोदी ने सिंधु नदी जल समझौते और किसानों का भी ज़िक्र किया।
उन्होंने कहा, भारत ने तय किया है कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेंगे. भारतीय नदियों का पानी दुश्मनों के खेत को सींच रहा है। हिंदुस्तान को उसके हक़ का पानी मिलेगा।
युवाओं के लिए एलान करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज 15 अगस्त के दिन देश के युवाओं के लिए एक लाख करोड़ रुपये की योजना शुरू कर रहे हैं। उन्होंने कहा, आज से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू हो रही है। इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले नौजवान को 15 हज़ार रुपये सरकार की तरफ़ से दिए जाएंगे।
जो कंपनियां रोजगार के नए अवसर ज़्यादा पैदा करेंगी उन्हें भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। पीएम मोदी ने कहा, प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना क़रीब साढ़े तीन करोड़ नौजवानों को रोजगार के नए अवसर देगी।
पीएम मोदी ने कहा, इस दिवाली, मैं आपके लिए इसे दोहरी दिवाली बनाने जा रहा हूं. इस दिवाली में बहुत बड़ा तोहफ़ा देशवासियों को मिलने वाला है। पीएम मोदी ने कहा, पिछले आठ वर्षों में, हमने जीएसटी में एक बड़ा सुधार किया है। अब नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफ़ॉर्म लेकर आ रहे हैं।
सामान्य मानवीय ज़रूरतों के टैक्स भारी मात्रा में कम कर दिए जाएंगे. बहुत बड़ी सुविधा बढ़ेगी। हमारे मध्यम और लघु उद्योगों को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा।