लखनऊ/मलिहाबाद। शहजाद अहमद ,खान। आज का जाम तुम्हारे नाम लिख अवैध तमंचो व कारतूस के साथ दहशत का माहौल पैदा करने वाले युवक तक रहीमाबाद पुलिस के हाँथ नहीं पहुंच सके हैं। जबकि उसकी शिनाख्त हो चुकी हैं। लेकिन देर शाम तक रहीमाबाद पुलिस ने युवक पर कोई कार्यवाई नहीं की है जिससे गांव में दहशत का माहौल है।
सोशल मीडिया पर शनिवार को सुबह सुबह एक खबर फोटो सहित वायरल होने लगी। जिसमें एक युवक ने शैलेश रावत नाम की इंस्टाग्राम आईडी से अपनी स्टोरी पर दो अवैध तमंचो व कारतूस के साथ दहशत का माहौल पैदा कर दिया। वायरल खबर होने के बाद युवक ने अपनी स्टोरी तो हटा दी। युवक के हाँथ पर एसएसए लिखा होने से उसकी शिनाख्त रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम औलियाखेड़ा निवासी शैलेश रावत के रूप में हुयी। स्टोरी पर अवैध असलहों व कारतूसों को लगा दहशत का माहौल पैदा करने वाले युवक की शिनाख्त होने के बाद भी रहीमाबाद पुलिस युवक को गिरफ्तार नहीं कर सकी। जिससे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है।
