Breaking News

286 दिन स्पेस में बिताने के बाद ज़मीन पर क़दम रखेंगी सुनीता विलियम्स और बुच

वाशिंगटन । लम्बे समय में स्पेस में अटकी सुनीता विलियम्स अैर बुच विलमोर को जमीन पर लाने के कई प्रयास सफल नहीं हो पाये थे । लेकिन अब स्पेसएक्स के अंतरिक्ष यान ड्रैगन से भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता और बुच विलमोर की पृथ्वी पर वापसी का समय तय हो गया है।
18 मार्च को भारतीय समयानुसार 10 बजकर 35 मिनट पर यान को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) से अलग यानी अनडॉक किया जाएगा। ड्रैगन का अनडॉकिंग कई कारकों पर निर्भर है। इसमें यान और रिकवरी टीम की तैयारी, मौसम, समुद्री स्थितियां और अन्य कारक शामिल हैं। नासा और स्पेसएक्स क्रू-9 की वापसी के करीब स्प्लैशडाउन स्थान की पुष्टि की जायेगी।
सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर ने 5 जून 2024 को परीक्षण यान स्टारलाइनर से आईएसएस के लिए उड़ान भरी थी। वहां आठ दिन गुजारने के बाद उनकी वापसी थी लेकिन यान में ख़राबी के कारण यह अटक गई थी।

नासा के द्वारा विल्मोर और विलियम्स की वापसी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई
18 मार्च सुबह 08.15 बजे – हैच क्लोज (यान का ढक्क्न बंद किया जाएगा)
18 मार्च सुबह 10.35 बजे – अनडॉकिंग (आईएसएस से यान का अलग होना)
19 मार्च सुबह 02.41 बजे – डीऑर्बिट बर्न (वायुमंडल में यान का प्रवेश)
19 मार्च सुबह 03.27 बजे – स्प्लैशडाउन (समुद्र में यान की लैंडिंग)
19 मार्च सुबह 05.00 बजे – पृथ्वी पर वापसी के संबंध में प्रेसवार्ता
नासा के अनुसार उपरोक्त प्रोग्राम में मौसम के अनुसार कुद बदलाव भी संभव है

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

पीएम मोदी तीसरी बार सऊदी अरब के लिए रवाना हुए

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दो दिवासीय दौरे के लिए रवाना …

Leave a Reply

Your email address will not be published.