“आग लगाने के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को जेल भेजा”

शाहजहांपुर । अभिनय गुप्ता । यूपी के शाहजहांपुर जिले में पुलिस कार्यालय में घुसकर अपने ऊपर तरल पदार्थ डालकर आग लगाने के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को स्वयं को पत्रकार बताया है ।

बता दें कि मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में एक व्यक्ति ने पहुंच कर अपने पैरों पर कोई तरल पदार्थ डाला और आग लगा ली हालांकि तत्काल पुलिस कर्मियों ने कम्बल डालकर आग पर काबू पा लिया इसके बाद उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज मे भर्ती कराया गया था।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बुधवार को करंट मीडिया को बताया था कि सदर थाने के सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र दीक्षित की ओर से 7 अज्ञात लोगों के के विरुद्ध दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है की पीड़ित तारीक अली जैसे ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा तो वहां मौजूद छः सात लोगों ने उसे उकसाया की (छोटी लोडर) माल बाहक गाड़ी तुम्हारे नाम है अगर तुम अपने पैरों में आग लगाने का ड्रामा करोगे तो तुम्हें गाड़ी भी मिल जाएगी और उमेश तिवारी ने जो पैसा तुम्हें दिया है वह भी वापस नहीं करना पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि इसके बाद पीड़ित से इन्होंने कहा कि अपने पैरों मैं आग लगाकर शोर मचाओ इससे पुलिस दबाव में आ जाएगी और उसके बाद जो इन लोगों। ने बताया था पीड़ित ने वही किया परंतु आग की लपटे जब तेज हुई तो पुलिस कर्मियों ने आग बुझाई परंतु सलाह देने आरोपी उसका वीडियो बनाते रहे।

मीणा ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट के हवाले से बताया था कि इस घटना में फरियादियों एवं पुलिस कर्मियों की जान खतरे में पड़ गई तथा कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं उन्होंने कहा कि अज्ञात आरोपियों की पहचान हम सीसीटीवी फुटेज देखकर कर रहे हैं इसके अलावा सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुए हैं उनका भी संज्ञान लिया जा रहा है।

पुलिस क्षेत्र अधिकारी बी एस वीर कुमार ने सोमवार को करंट मीडिया को बताया कि ताहिर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में घुसकर आग लगाने के मामले में उसे उकसाकर आग लगाने के लिए प्रेरित करने वाले योगेंद्र यादव तथा नबी सलमान को 9 मार्च को गिरफ्तार करके पुलिस जेल भेज चुकी है वहीं आज पुलिस ने इसी मामले में आरोपी के के दीक्षित को भी गिरफ्तार कर आज जेल भेजा जा रहा है।

वीर कुमार ने बताया कि आरोपी के.के दीक्षित पर पांच मुकदमे पहले से दर्ज है और पुलिस द्वारा आरोपी से की गई पूछताछ में अपने को एक चैनल का पत्रकार बताया है वही योगेंद्र यादव ने भी खुद को अवधनाम अखबार का तथा नबी सलमान ने अपने को एक पोर्टल का पत्रकार बताया था उन्होंने कहा कि अभी हमारी जांच चल रही है और हम आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत हैं इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा तीन टीमों का गठन किया गया है।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया था की घटना में पीड़ित का अपने व्यावसायिक मित्र उमेश तिवारी के मध्य (मालबाहक) छोटा लोडर को लेकर विवाद था न्यायालय के आदेश पर दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के विरुद्ध मामला सदर बाजार थाने में दर्ज किया गया दोनों का मामला न्यायालय में है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

आठ बच्चों की मां को पड़ोसी से हुआ प्यार

जलालाबादं/शाहजहांपुर। मो0आफाक । शाहजहांपुर जनपद के थाना जलालाबाद कीे मोहल्ला निवासी महिला ने थाने में …

Leave a Reply

Your email address will not be published.