मलिहाबाद। शहज़ाद अहमद खान। (करंट मीडिया न्यूज़ ) दहेज की मांग को लेकर ससुरालीजनों ने गर्भवती विवाहिता को मारपीट कर घर से भगा दिया। विवाहिता ने जिसकी शिकायत महिला थाने में की थी। महिला थाने के आदेश पर मलिहाबाद पुलिस ने पति, सास-ससुर, जेठ व जेठानी पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है।
मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कुशभरी निवासी बदलू प्रसाद ने अपनी पुत्री कल्यानी साहू का विवाह 10 फरवरी 2019 को हापुड़ जनपद के थाना सिम्भावली के 114 चामड़ बाला मोहल्ला रवैया गढ़ मुक्तेश्वर निवासी अभिषेक गोहित के साथ बालागंज लखनऊ स्थित बेलकम लॉन से किया था। शादी के बाद उसने दो बच्चों को जन्म दिया। शादी के बाद से ससुरालीजन दहेज का ताना देकर प्रताड़ित करने लगे। विगत 31 अप्रैल 2024 को देर रात एक बजे मारपीट कर घर से भगा दिया। जिसके बाद विवाहिता ने हजरतगंज लखनऊ स्थित महिला थाने में 7 जून 2024 को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने काफी दिन दोनो पक्षो की बात सुनी । जब महिला थाने की पुलिस ने किसी निष्कर्ष पर नही पहुची तो मलिहाबाद पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के लिये तहरीर ट्रांसफर कर दी। विवाहिता की तहरीर पर मलिहाबाद पुलिस ने पति अभिषेक गोहित, सास मिथलेश कुमारी, ससुर रणपाल सिंह, जेठ अंकुर गोहित व जेठानी प्रीति गोदारा पर दहेज उत्पीड़न सहित कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। विवाहिता ने बताया कि उसके एक पुत्री 4 वर्ष व एक पुत्र एक वर्ष का है। वर्तमान समय मे विवाहिता गर्भवती है।
