Breaking News

राहुल बने कुली

नई दिल्ली । तारिक़ खान। समाज के कमज़ोर तबके से राहुल गांधी का मिलना जुलना लगातार जारी है । राहुल इन लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनते है । समस्याओं को जानने के लिए ज़रुरी है कि उनके बीच जाया जाए और उसी माहौल में उनकी समस्याओं को सुना जाए । राहुल इससे पहले भी कई जगहो पर जाकर कमज़ोर लोगों की समस्याओं को सुनते रहे है चाहे वह ट्रक ड्राईवर हो , मोटर साइकिल मैकेनिक हों , मज़दूर हो या कुली हों ।

राहुल गांधी ने दिल्ली के आनन्द बिहार टर्मिनल पर जाकर कुली भाईयों से मुलाकात करी । राहुल गांधी ने बताया कि काफी समय से मेरे मन में इच्छा थी और कुली भाईयों ने बहुत प्यार से बुलाया भीी था । भारत के इन परिश्रमी भाईयों की इच्छा तो हर हाल में पुरी करनी चाहिए । कुली का काम करने वाले लोगो को अपने बीच में राहुल गांधी जब नज़र आए तो उनकी खुशी का टिकाना नहीं रहा उन्होने नारे लगाकर राहुल गांधी का स्वागत किया ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

उम्मीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए जिला वार प्रशिक्षण कैम्प लगाए जाएंगे

लखनऊ। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया, फरंगी महल के शाखा-ए-तहफ्फुज-ए-औकाफ की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *