एजेंसी । इंटरनेशनल टी- 20 क्रिकेट में रविवार का दिन तूफानी रहा। एकदम वीडियो गेम जैसे अंदाज में हर गेंद पर औसतन 2 से ज्यादा रन बने। दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सेंचुरियन में खेले गए इस मैच में रनों की बरसात देखने को मिली और कुल मिलाकर 517 रन बने. टी-20 क्रिकेट में पहली बार किसी एक मैच में 500 रनों का कारनामा देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने जॉनसन चार्ल्स के शतक के दम पर 20 ओवर में पांच विकेट पर 258 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया।
उसके बाद अगले डेढ़ घंटों में दक्षिण अफ्रीका ने क्विंटन डीकॉक के शतक के दम पर सात गेंद शेष रहते चार विकेट पर 259 रन बनाकर इस विशाल लक्ष्य को हासिल कर लिया वेस्टइंडीज के लिए जॉनसन चार्ल्स ने 39 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. चार्ल्स ने 46 गेंदों पर 10 चैकों और 11 छक्कों की मदद से 118 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली. काइल मेयर्स ने 27 गेंदों में 51 रन बनाकर उनका बखूबी साथ दिया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए महज 58 गेंदों में 135 रनों की साझेदारी की. चार्ल्स के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 19 गेंदों में 28 रन बनाए जबकि रोमारियो शेफर्ड ने 18 गेंदों पर 41 रनों की तूफानी पारी खेली. वेस्टइंडीज ने पांच विकेट पर 258 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्को जॉनसन ने 3 विकेट झटके।
इसके जवाब में क्विंटन डी कॉक और रिजा हेंड्रिक्स ने शुरुआत से ही टीम पर कोई दबाव नहीं बनने दिया। देखते-देखते दोनों ने 65 गेंदों पर 152 रनों की विस्फोटक साझेदारी कर दी. ये दोनों किस अंदाज में खेले इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि छठे ओवर में टीम का स्कोर 100 के पार पहुंच गया था। क्विंटन ने पहले ओवर की पहली दो गेंद पर बाउंड्री जमाई तो दूसरे ओवर की पहली तीन गेंदों पर लगातार छक्के जड़े । उन्होंने 44 गेंदों में 9 चैकों और 8 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए. क्विंटन का टी-20 फॉर्मेट में यह पहला शतक है । दूसरी ओर रेजा ने 28 गेंदों में 11 चैकों और 2 छक्कों की मदद से 68 रन की अहम पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद रिले रूसो और डेविड मिलर जल्दी आउट हो गए । लेकिन कप्तान एडेन मार्कराम ने 21 गेंदों में चार चैकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 38 रन बनाकर टीम की जीत पर मुहर लगा दी। हेनरिक लासेन ने 7 गेंदों पर 16 रन बनाकर मार्कराम का अच्छा साथ दिया।
Check Also
“खेल भावना , प्रतिस्पर्धा एवं अनुशासन से सफल व्यक्तित्व का निर्माण होता है” – पवन सिंह चैहान
अर्चना गुप्ता । लखनऊ । बक्शी का तालाब स्थित एस आर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में …