पूर्व कृषि छात्रसंघ अध्यक्ष ने थामा कांग्रेस का दामन- सचिन रावत

लखनऊ, । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की नीतियों एवं विचारधारा में आस्था जताते हुए छात्रों से जुडे विभिन्न आंदोलनों के अगुआ रहे छात्र नेता श्री सौरभ सौजन्य ने अपने सैकड़ो समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं के साथ आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर एन.एस.यू.आई. के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव श्री विशाल चैधरी, राष्ट्रीय सचिव शौर्य वीर सिंह कादियान एवं अविनाश यादव, एनएसयूआई मध्य जोन के अध्यक्ष अनस रहमान जी भी मौजूद रहे।

सदस्यता ग्रहण के पश्चात छात्र नेता सौरभ सौजन्य ने अपने संबोधन में कहा कि एन.एस.यू.आई. देश का एकमात्र ऐसा कृषि संगठन है जो पूरे देश मे छात्रों की समस्याओं पर संघर्ष और सहायता के लिए तत्तपर रहता है। कृषि छात्रों के मुद्दे पर भी हमें आदरणीय प्रियंका गांधी जी का पहले भी समर्थन प्राप्त हुआ था, जिसके परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश सरकार को झुकना पड़ा था। बताते चलें कि सौरभ सौजन्य को उत्तर प्रदेश में कई बड़े छात्र आंदोलन का सूत्रधार माना जाता है वह छात्रवृत्ति एवं फीस,रोजगार आंदोलन आदि का प्रमुख चेहरा रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नए साथियों के आने से पार्टी और छात्र विंग को उत्तर प्रदेश में मजबूती मिलेगी. इस दौरान कांग्रेस के संगठन सचिव अनिल यादव, प्रदेश सचिव विकास अवस्थी, एनएसयूआई संयोजक प्रणव पाण्डेय, प्रदेश महासचिव आर्यन मिश्रा, अभ्यांस सिन्हा, हर्षित आजाद, धीरेंद्र धीरू, मृदुल कृष्ण मिश्र,संजय यादव,शिवम यादव सहित सैकड़ो छात्र उपस्थित रहे। राज्यपाल ने डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ की नैक ग्रेडिंग हेतु तैयार सेल्फ स्टडी रिपोर्ट की समीक्षा की

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

योगी सरकार आखिर संभल में छिपाना क्या चाहती थी-अखिलेश यादव

लखनऊ। सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.