अनुछेद 341 के पैरा 3 पर धार्मिक पाबंदी की कीमत पसमान्दा मुसलमान आज तक चुका रहा हैः- अकरम अन्सारी

लखनऊ। पसमान्दा मुसलमानों को दलित आरक्षण से वंचित किये जाने के विरोध में एक बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष मो अकरम अन्सारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें अनुच्छेद 341 के पैरा 3 पर 10 अगस्त 1950 में धार्मिक पाबन्दी लगाकर पसमान्दा मुसलमानों को दलित आरक्षण न दिए जाने का रहा।
अध्यक्ष मो अकरम अन्सारी ने कहा कि अगर कोई दलित इस्लाम धर्म अपना ले तो उसे आरक्षण का लाभ न मिलेगा लेकिन अगर वही दलित इस्लाम धर्म छोड़ दे तो उसे आरक्षण का लाभ फिर से मिलने लगेगा मुस्लिम पसमांदा तबके के साथ यह नाइंसाफी 10 अगस्त 1950 को भारतीय मुसलमानों के दलित आरक्षण पर रोक लगाकर की गई जो बदस्तूर जारी है तत्कालीन सरकार का नाइन्साफी भरा कदम था जिसकी कीमत पसमान्दा मुसलमान आज तक चुका रहा है इस नाइंसाफी के खिलाफ ऑल इण्डिया मोमिन अन्सार सभा धरना प्रदर्शन मेमोरेंडम के जरिए पसमान्दा मुसलमानों की आवाज उठाकर केंद्र व प्रदेश सरकारों से अनुच्छेद 341 पैरा 3 पर लगी मजहबी पाबन्दी हटाने की लगातार मांग करती रही है । अनुच्छेद 341 के पैरा 3 पर धार्मिक रोक से पसमान्दा मुसलमान दलितों से भी बदतर जीवन जीने को मजबूर हैं ।
मोमिन अन्सार सभा ने महामहिम राष्ट्रपति महोदया व माननीय प्रधानमंत्री महोदय को अपना मांग पत्र भेजा जिसमे कहा गया है कि पसमान्दा मुसलमानों के राजनैतिक शैक्षिक सामाजिक स्तर पसमान्दा मुसलमानों को दलितों की तरह आरक्षण दिए बिना सम्भव नहीं है साथ ही हमारा संविधान धर्म के आधार पर किसी भी तरह के भेदभाव से रोकता है इसलिए पसमान्दा मुसलमानों को दलितों का आरक्षण बहाल किया जाना संविधान सम्मत होगा। बैठक में पदाधिकारियों ने तत्कालीन सरकार के इस नाइन्साफी भरा कदम बताया। बैठक में प्रमुख रूप से कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष नसीम अन्सारी, वरिष्ठ महामन्त्री इकराम , वरिष्ठ मंत्री रईस अहमद , वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष इजहार अहमद, फारूक अन्सारी प्रदेश उपाध्यक्ष मन्सूर जमाल अन्सारी, अरशद अन्सारी, शुऐब अन्सारी, व हाजी शिराजुद्दीन ने अपने विचार रखे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

योगी सरकार आखिर संभल में छिपाना क्या चाहती थी-अखिलेश यादव

लखनऊ। सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.