शाहजहांपुर । मो0 आफाक । चोरी के 40 एन्ड्राइड मोबाइल फोन तीन पिट्ठू बैग,दो मोटरसाइकिल तथा 1805/- रु0 सहित दो अभियुक्त व एक अपचारी किशोर को गिरफ्तार किया गया शाहजहांपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार व क्षेत्राधिकारी सदर प्रयांक जैन के कुशल पर्यवेक्षण में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान एवं अपराध मे संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी में थाना रोजा पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी मिली है ।
उक्त अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर रात्रि में मोहम्मदी रोड ओवरब्रिज हथौड़ा बुजुर्ग के पास से दो अभियुक्तगणों संतोष नोनिया पुत्र गोपाल नोनिया उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम बाऊपुर, थाना तीनपहाड़, जिला साहेबगंज, राज्य झारखंड व विरंगी महतो पुत्र धर्मपाल उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम तीनपहाड़, थाना तीनपहाड़, जिला साहेबगंज, राज्य झारखंड तथा एक अपचारी किशोर को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से चोरी के 40 अदद एन्ड्राइड मोबाइल फोन मय 03 अदद पिट्ठू बैग मय 02 अदद मोटरसाइकिलें 1. रजि0 UP79L2823 डिस्कवर 2. रजि0 UP27AJ7899 टीवीएस तथा 1805/- रु0 बरामद हुए । अभियुक्तगण तथा अपचारी किशोर के विरूद्ध थाना रोजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण तथा अपचारी किशोर के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । इस मौके पर थाना रोजा प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार,उ.नि.राजेश कुमार,रि0उ0नि0 शुभम भारती, रि0उ0नि0 सागर,कां. राजेश कुमार,सचिन तोमर,अंकित कुमार, सर्विलांस सेलः-कां.प्रभात चौधरी ,मुकुल खोखर, का सचिन यादव शामिल रहे।
