डॉ मोहम्मद फ़ैयाज़ उद्दीन,
वरिष्ठ शिक्षक, राजा महेंद्र प्रताप सिंह एएमयू
सर सय्यद अहमद भारतीय इतिहास के उन महान व्यक्तित्वों में से एक थे जिन्होंने शिक्षा को समाज के पुनर्निर्माण और राष्ट्र के उत्थान का सबसे प्रभावी माध्यम माना। उनका मानना था कि किसी भी समुदाय की उन्नति तब तक संभव नहीं है जब तक वह आधुनिक शिक्षा से सुसज्जित न हो। उन्होंने कहा था कृ
“शिक्षा ही वह शक्ति है जो अंधकार को दूर कर सकती है।”
सर सय्यद अहमद ने पश्चिमी विज्ञान, तर्क और आधुनिक विचारधारा को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने मुसलमानों में नई सोच, आधुनिकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करने का कार्य किया। उनके अनुसार, अंग्रेज़ी और आधुनिक शिक्षा को अपनाना समय की आवश्यकता थी, क्योंकि इसी के माध्यम से भारतीय मुसलमान सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से सशक्त बन सकते थे।
उन्होंने 1877 में मोहम्मडन एंग्लो-ओरिएण्टल कॉलेज (जो आगे चलकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी बना) की स्थापना की। उनका यह प्रयास सिर्फ़ एक शैक्षणिक संस्था की स्थापना नहीं था, बल्कि एक नए युग की शुरुआत थी। सर सय्यद अहमद कहा करते थे कृ
“लोग मुझे पागल कहते हैं, मगर वही लोग एक दिन देखेंगे कि मैंने जो बीज बोया है, वह एक वृक्ष बनकर फल देगा।”
उनकी यह दूरदर्शिता आज भी शिक्षा की दिशा में प्रेरणा का स्रोत है।
धर्मांधता और कट्टरपंथ के विरोधी
सर सय्यद अहमद खान धर्म में आस्था रखते हुए भी अंधविश्वास, रूढ़िवादिता और धार्मिक कट्टरता के घोर विरोधी थे। उनका मानना था कि धर्म मनुष्य के नैतिक विकास और सामाजिक कल्याण के लिए है, न कि दूसरों से नफ़रत फैलाने के लिए। उन्होंने मुसलमानों को समझाया कि धर्म की गलत व्याख्या से समाज पीछे रह जाता है। उन्होंने कुरआन को समझने के लिए तर्क, विवेक और आधुनिक विज्ञान का सहारा लेने की बात कही। उनका प्रसिद्ध कथन था कृ
“कुरआन और प्रकृति दोनों एक ही सत्य के दो रूप हैं, इनमें विरोध नहीं, सामंजस्य है।”
हिन्दू-मुस्लिम एकता की भावना
सर सय्यद अहमद खान का दृष्टिकोण केवल मुसलमानों तक सीमित नहीं था। वे भारत को एक साझा मातृभूमि मानते थे, जहाँ हिन्दू और मुसलमान दोनों को मिलकर राष्ट्र की उन्नति करनी चाहिए। उन्होंने कहा था –
“हिन्दू और मुसलमान दो आँखें हैं एक सुन्दर दुल्हन की तरह भारत माता की।”
वे यह मानते थे कि भारत की असली ताकत उसकी विविधता और एकता में है। उन्होंने दोनों समुदायों के बीच संवाद, भाईचारा और परस्पर सम्मान की भावना को बढ़ावा दिया।
सर सय्यद अहमद खान एक सच्चे समाज सुधारक, दूरदर्शी शिक्षाविद् और राष्ट्र निर्माता थे। उनका शिक्षा के प्रति दृष्टिकोण आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना उनके समय में था। उन्होंने न केवल मुसलमानों को आधुनिक शिक्षा की राह दिखाई बल्कि सम्पूर्ण भारत के लिए एक नई सोच का द्वार खोला। उनका जीवन संदेश यही है कि शिक्षा, तर्क और एकता ही समाज के विकास की कुंजी हैं।
देश के प्रमुख एनजीओ और सामाजिक नेताओं का 15-16 नवंबर को लखनऊ में होगा जमावड़ा
लखनऊ । इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया लखनऊ में एएमपी (एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल) द्वारा प्रेस कांफ्रेस का आयोजन किया गया जिसमें आगामी 15 और 16 नवंबर को होने वाले एनजीओ कांफ्रेंस के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई। मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महिला ने बताया कि यह एक ऐतिहासिक और अत्यंत आवश्यक पहल है जिसका उद्देश्य देश के प्रमुख एनजीओ और सामाजिक नेताओं को एक राष्ट्रीय मंच पर एकत्रित करना है ।
इस कांफ्रेंस में यह चर्चा होगी कि किस प्रकार मिलजुल कर और संसाधनों का प्रभावी उपयोग करके सामाजिक और शैक्षिक विकास को तेज किया जा सके । इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया को गर्व है कि वह इस राष्ट्रीय कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है। जो एकता और सामाजिक विकास को मजबूत करेगा । एएमपी के अध्यक्ष आमिर इदरीसी ने बताया कि इस नेशनल कांफ्रेंस का उद्देश्य भारत के 130 अल्पसंख्यक बहुल जिलों में विकास के लिए एक साझा रोड मैप तैयार करना है । एएमपी पिछले 17 वर्षों से शिक्षा रोजगार और सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य कर रहा है और अब हम स्थानीय एनजीओ के साथ मिलकर इन प्रयासों को और विस्तारित करना चाहते हैं।
पल्स हास्पिटल के निदेशक डा0अब्इुल अहद ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश,बिहार और देश के अन्य शहरों का दौरा कर रहे हैं ताकि एनजीओं , सामाजिक कार्यर्ताओं और युवाओं को इस ऐतिहासिक सम्मेलन के बारे में जागरुक किया जा सके । और उन्हें इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा सके।
एनजीओं कनेक्ट के नार्थ इण्डिया हेड व कॉन्फ्रेस आग्रेनाईजेशन कमेटी के सदस्य मुजतबा खान ने बताया कि इस सम्मेलन में शिक्षा सुधार , महिला सशक्तिकरण , आर्थिक विकास,एनजीओ प्रबंधन, क्षमता निर्माण और एएमपी की 25 वर्षीय शैक्षिणिक व आर्थिक रुपरेखा जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।