छात्र स्वस्थ और शिक्षित भारत के सपनों को साकार करें। डॉ कुद्दूस हाश्मी

लखनऊ । राजकीय तकमीलुतिब कॉलेज एंड हॉस्पिटल लखनऊ में 2024सत्र के यू जी और पी जी के छात्र छात्राओं का 15 दिवसीय अनुस्थापन ( ओरिएंटेशन) सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आज़ाद अकादमी के महा सचिव डॉ कुद्दूस हाशमी थे अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर अब्दुल कवि ने की। प्रोग्राम के संयोजक प्रोफेसर अताउल्लाह खान ने बताया कि नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन के अनुसार पी जी और यू जी के छात्र छात्राओं को सत्र के आरम्भ में यूनानी स्वास्थ्य और शिक्षा एवं समाजिक पद्धति के बारे में उन्हें प्रारंभिक जानकारी दी जाए ताकि वो अपनी शिक्षा में पूर्ण लगन के साथ उसको ग्रहण कर सकें।

प्रोफेसर अब्दुल कवि ने अध्यक्षीय भाषण मे कहा कि आप अपनी शिक्षा को शोध परक और मानवीय सेवा के आधार पर ग्रहण करें । उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों तथा आयुष मंत्रालय की प्रशंसा कि आयुष पद्धति को बढ़ाने में अपना भरपूर योगदान दे रहे है जो इससे पहले कभी नही हुआ । आज पूरा विश्व अल्टरनेट चिकित्सा के लिए भारत की ओर देख रहा है इस लिए हमें नए नए शोध और चिकित्सा पद्धति में अपने को विकसित करना है।
मुख्य अतिथि डॉ कुद्दूस हाश्मी ने कहा कि आयुष पद्धति में शोध परक शिक्षा के लिए आप चयनित किए गए है । हमारा मात्र उद्देश्य देश के असहाय गरीब लोगों के लिए कम से कम खर्च में सुखद इलाज देना है ताकि हम स्वस्थ और शिक्षित भारत के सपनों को साकार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए आप अपना ध्यान शोध परक शिक्षा पर केंद्रित करना होगा ।
15 दिवसीय कार्यक्रम में 22 लेक्चर हुए 9 महानुभाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर रक्षंदा बेग ने किया और आभार प्रो अबसार अहमद ने प्रकट किया।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

एलडीए के रजिस्ट्री कैम्प में 592 आवंटियों ने किया आवेदन

लखनऊ । लखनऊ विकास प्राधिकरण की आवासीय एवं व्यावसायिक सम्पत्तियों की रजिस्ट्री के लिए लगाये …

Leave a Reply

Your email address will not be published.