कंधार । जबसे तालिबान ने अफगानिस्तान में अपनी सरकार बनाई है तबसे आत्मघाती हमलों में काफी कमी आ गई थी । लेकिन इस हमले ने पुराने हालात की याद ताज़ा कर दी है। अभी कुछ दिन पहले ही पकिस्तान में भी हमला हुआ था जिसमें कई फौजियों की जान गई थी । उसके बाद पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में जवाबी कार्यवाही करी थी जिसमें कई लोग मारे गये थे । उसके कारण पाकिस्तान और अफगानिस्तान हालात खराब चल रहे है । इस बार अफगानिस्तान के दक्षिण में स्थित कंधार में आत्मघाती हमले से कम से कम 21 लोगों की मौत होने की खबर आ रही है । तालिबान सरकार ने मरने वालों की संख्या तीन बताई है. पुलिस ने कहा कि बाकी लोग घायल हैं। तालिबान ने कहा कि ये आत्मघाती हमला स्थानीय समयानुसार आठ बजे कंधार के एक बैंक में हुआ।
अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इस साल अफगानिस्तान में ये सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। ये धमाका बैंक की उस शाखा में हुआ जहां अफगान सरकार के कर्मचारी अपना वेतन पाने के लिए कतार में खड़े थे। मरने वालों के अलावा करीब 50 घायलों को पास के मिरवाइज अस्पताल ले जाया गया। ये अस्पताल इस इलाके में सबसे बड़ा है। कंधार को तालिबान का केंद्र माना जाता है. तालिबान के कई सुप्रीम कमांडरों का ये ठिकाना है।
