Breaking News

विवाह के दायरे में सहमति और घरेलू हिंसा पर आधारित है फिल्म “लकीरें”

लखनऊ:   प्रदेश की राज्यपाल “श्रीमती आनंदीबेन पटेल ” ने आज यहाँ राजभवन  में सामाजिक विरूपताओं को उकेरने वाली फिल्म ‘लकीरें‘ का ट्रेलर लांच किया और ट्रेलर का अवलोकन भी किया। राज्यपाल जी से फिल्म के कथानक को साझा करते हुए फिल्म निर्देशक, श्री दुर्गेश पाठक ने बताया कि यह फिल्म मनोरंजन तक सीमित नहीं है। उन्होंने बताया कि वैवाहिक बलात्कार जैसे भयावह विषय पर बनी यह फिल्म विवाह के दायरे में सहमति और घरेलू हिंसा की जटिलताओं को प्रस्तुत कर रही है। यह फिल्म से कहीं अधिक है और सामाजिक बदलाव का आह्वान करती है।
यहाँ बता दें कि ‘लकीरें‘ ए पावर टेल ऑफ जस्टिस एण्ड मैरिटल रेप आगामी 03 नवम्बर, 2023 को रिलीज होने जा रही है। फिल्म का निर्माण इमेज एण्ड क्रिएशन, बी0टी0सी0 मल्टीमीडिया और ब्लैकपर्ल मूवीज द्वारा किया गया है। फिल्म के कथानक को आशुतोष राणा, बिदिता बेग, टिया बाजपेयी, गौरव चोपड़ा, तथा अन्य कलाकारों ने अपने सशक्त अभिनय से जीवंत किया है।
राज्यपाल जी ने इस अवसर पर कथानक के विषय चयन की विशेष सराहना करते हुए फिल्म की सफलता के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल जी ने फिल्म यूनिट की टीम को ‘लोकहित के मुखर स्वर‘, ‘प्रतिबद्धता के पदचिह्न‘ और ‘डियर ड्रीम डू‘ पुस्तक प्रदान की।
इस अवसर पर फिल्म के निर्माता निर्देशक तथा फिल्म निर्माण से जुड़ी टीम एवं फिल्म में विशेष भूमिका निभाने वाले कलाकार, अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डॉ0 सुधीर महादेव बोबडे तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

भैंस व पड़वा चोरी करने वाले आठ चोर गिरफ्तार

मलिहाबाद। मो अरसलान । दो दिन पूर्व बागों में बंधी भैंस व पड़वा चोरी करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published.