मलिहाबाद /लखनऊ । शहज़ाद अहमद खान। मलिहाबाद कोतवाली अंतर्गत मिर्जागंज चौराहे पर गुरुवार सुबह करीब पांच बजे एक दर्दनाक हादसा हो गए। जहां सड़क किनारे डीसीएम खड़ी कर आम लोड़ करवा रहे चालक मोफीद अहमद को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया। इस दुर्घटना में डीसीएम चालक पिकअप में फंसकर 200 मीटर तक घिसटता चला गया। जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया । हालांकि, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को हादसे की जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि,पिकअप चालक वाहन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है

प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, सुबह करीब पांच बजे मिर्जागंज चौराहे के पास अनियंत्रित पिकअप ने अमेठी जनपद के शुक्ल बाजार थाना अंतर्गत मर्दानपुर गांव निवासी डीसीएम चालक मोफीद अहमद को रौंद दिया। जिससें डीसीएम चालक पिकअप में बुरी से फंसकर एनएचआई पर 200 मीटर तक घिसटता चला गया। घटनास्थल पर ही डीसीएम चालक ने दम तोड़ दिया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप में फंसने के बाद चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। जिससे मोफीद का सिर धड़ से अलग हो गया और शरीर के कई अंग भी कट गए। मौजूद लोगों ने पिकअप चालक को घेर कर पुलिस के हवाले कर दिया प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पास मिले कुछ दस्तावेज से उसकी शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। इस दौरान डीसीएम चालक की पत्नी नसीमा बानो ने बताया कि उनके शौहर मलिहाबाद आढ़त से डीसीएम में आम लोड करवा उसे मुम्बई ले जाना चाह रहे थे उससे पूर्व यह हादसा हो गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि परिजन आरोपित चालाक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। वही, पुलिस ने पिअपक को सीज कर दिया है।
Current Media