सहाबाक्राम रजि0 के एहसानों से पूरी दुनिया दबी हैः डा0 तकी उद्दीन

लखनऊ । रसूले पाक सल्ल0 की मुबारक तरबियत में इंसानों की जो जमाअत रही उसमें एैसे बाकमाल लोग हुए जिनकी मिसाल तारीख नही पेश कर सकती। रसुले पाक सल्ल0 ने कुछ वर्षों में पूरे अरब के हालात बदल दिये। जहाॅ तरह तरह की बुराइयाॅ थीं वहाॅ नेकियाॅ नजर आने लगीं। जिनका शुमार बुरे लोगों में होता था वह आप सल्ल0 पर ईमान लाकर और आप सल्ल0 की तरबियत पाकर इतने नेक और पाक हो गए कि खुदा ने उनको अपनी रजा का परवाना दे दिया।
इन शब्दो का इज़हार डा0 तकी उद्दीन प्रो0 हदीस संकाय शेख मो0 बिन जायद विश्वविद्यालय अबूधाबी ने किया। वह आज इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया फरंगी महल के तत्वाधान में होने वाले दस दिवसीय जलसाहाय ‘‘शुहादाये दीने ह़क व इस्लाहे माआशरह’’ के अन्र्तगत दारूल उलूम फंरगी महल में सातवें जलसे को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होने अपनी अरबी किताब ‘‘मोहम्मदुर्रसूलुल्लह-रहमतुल लिल आलमीन’’ (3 जिल्दें) मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली नाजिम दारूल उलूम को उपहार स्वरूप पेश किया।

प्रो0 तकी उद्दीन ने अपने संछिप्त सम्बोधन में सीरतुन्नबी सल्ल0 और सहाबाक्राम रजि0 के ईमान से भरे हुए हालात व वाकिआत सुनाये। उन्होने कहा कि सहाबाक्राम रजि0 ने अपने अखलाक़ से पूरी दुनिया में इस्लाम को प्रचार व प्रसार किया। इस लिए आज जहाॅ भी इस्लाम मौजूद है वह उसी पाक जमाअत की कोशिशों का और उनकी कुर्बानियों का फल है।
उन्होने कहा कि सहाबाक्राम के एहसानों से पूरी दुनिया दबी हुई है। इस लिए कि उनकी तरबियत स्वंय रसूल पाक सल्ल0 ने फरमाई थी। डा0 साहब ने कहा कि हमको चाहिए कि सीरते रसूल और सहाबाक्राम रजि0 के हालात का अधिक से अधिक अध्ययन करें ताकि हमारी दुनिया व आखिरत संवर सके। उन्होने कहा कि इस तरह के तबलीगी व दावती जलसे बहुत मुफीद होते हैं। इस नेक काम के लिए मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली काबिले मुबारक बाद हैं। उन्होने उलमा फरंगी महल की दीनी व इल्मी खिदमात को खिराजे अकीदत पेश किया। इससे पूर्व मौलाना खाालिद रशीद फरंगी महली ने डा0 साहब का परिचय कराया। उनकी दीनी व इल्मी सेवाओं का वर्णन किया।
जलसे का आरम्भ दारूल उलूम निजामिया फंरगी महल के अध्यापक क़ारी कमरूद्दीन की तिलावत कलाम पाक से हुआ और नात पाक का नजराना अयाज अहमद ने पेश किया। जलसे का संचालन कारी मो हारून निजामी ने किया और अन्त डा0 तकी उद्दीन की दुआ पर हुआ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

“अजीमुश्शान जलसे का आयोजन”

मलिहाबाद। मलिहाबाद के मोहल्ला मोहम्मद टोला में एक नूरानी जलसा व मिलादे मुस्तफा मुनाअकिद की …

Leave a Reply

Your email address will not be published.