न्यूयार्क । जबसे ट्रंप ने इस बार अमेरिका की बागडोर संभाली है तबसे लगातार वह कुछ न कुछ नई घोषणाएं कर रहे हैं जिससे पूरी दुनिया की आर्थिक हालात पर असर पड़ रहा है । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी कैबिनेट बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए एक बार फिर कहा है कि जो भी देश ब्रिक्स समूह में शामिल हैं, उन्हें दस फ़ीसदी अतिरिक्त टैरिफ़ का भुगतान करना होगा
ट्रंप ने कहा, ब्रिक्स की स्थापना ही हमारे डॉलर को नुकसान पहुंचाने के लिए की गई थी। ट्रंप ने कहा, अगर वो ये खेल खेलना चाहते हैं तो ठीक है, लेकिन मैं भी यह खेल खेल सकता हूं।
इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर सात जुलाई को पोस्ट किया कि जो भी देश ख़ुद को ब्रिक्स की अमेरिका विरोधी नीतियों के साथ जोड़ता है, उस पर अतिरिक्त 10 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाया जाएगा। इस नीति में कोई छूट नहीं दी जाएगी।
