Breaking News

“उद्धव ठाकरे ने दी नार्वेकर को चुनौती”

मुंबई । जबसे शिवसेना के विधायकों व पार्टी को लेकर विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर का फैसला आया है तबसे उद्धव गुट लगातार नार्वेकर पर निशाना साध रहा है । इसी सिलिसिले में शिव सेना उद्धव ठाकरे गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिव सेना शिंदे गुट के प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर को चुनौती दी है। खबर के अनुसार उद्धव ठाकरे ने कहा है कि दोनों नेता सार्वजनिक तौर पर सामने आएं और इस पर चर्चा करें कि असली शिवसेना कौन है।
कुछ दिन पहले नार्वेकर ने ‘कौन सी शिव सेना वैध है‘, इस मामले में अपना फैसला सुनाया था। उन्होंने शिंदे के गुट को वैध घोषित किया गया था और जून 2022 में पार्टी में विभाजन के बाद शिंदे और ठाकरे दोनों गुटों के एकदूसरे के विधायकों को अयोग्य खारिज करने की गुजारिश को खारिज कर दिया।
मुंबई के वरली में एक कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘‘हम इस लड़ाई को लेकर जनता की अदालत में जा रहे हैं.‘‘ ठाकरे ने सवाल किया, ‘‘अगर मैं शिव सेना प्रमुख नहीं था तो 2014 में और फिर 2019 में लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी हमारा समर्थन क्यों मांगने आई थी।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

प्रशांत किशोर नहीं लड़ेंगें बिहार विधानसभा चुनाव

पटना । जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बुधवार को घोषणा करी कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *