Breaking News

भाजपा सरकार में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर,- आराधना मिश्रा

लखनऊ। कांग्रेस नेता विधानमंडल दल श्रीमती आराधना मिश्रा मोना ने भाजपा योगी आदित्यनाथ सरकार पर प्रदेश के विजन को लेकर हो रही चर्चा पर निशाना साधा है और इसे मात्र दिखावा और इवेंट करार दिया है, श्रीमती आराधना मिश्रा मोना ने आज विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान विधानसभा में बोलते हुए कहा कि देश के विकास के लिए अगर सबसे बड़ा कोई विजन देखा और उसे पूरा किया तो कांग्रेस सरकारों ने और हमारे नेताओं ने इसे पूरा किया,इस देश के विकास के विजन की नींव देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी ने रखी।
श्रीमती आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा योगी आदित्यनाथ सरकार वर्तमान की चर्चा नहीं कर रही या तो इतिहास की बात या दूरगामी भविष्य और उसको लेकर कोई ब्लू प्रिंट नही, आज प्रदेश के विकास के विजन 2047 पर चर्चा हो रही है होनी भी चाहिए हम चाहते थे कि इतने महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा के समय को और बढ़ाया जाय।
श्रीमती आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के पास विकास के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति की कमी दिखती है और उसका प्रमाण 10 साल की भाजपा योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल के आंकड़े हैं, सरकार को 10 साल बाद विकास के विजन की बात याद आई है, 10 साल हो गए प्रदेश के लिए जो बुनियादी ज़रूरतें हैं स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क और रोजगार के साथ साथ कृषि, अगर आंकड़ों को उठाकर देख लिया जाए तो सरकार के पास उस पर जवाब नहीं है।
श्रीमती आराधना मिश्रा मोना ने कहा की उत्तर प्रदेश कृषि प्रधान प्रदेश है हमारी सरकारों में कृषि पर विशेष काम किया, ध्यान दिया लेकिन उत्तर प्रदेश में कृषि को जो बजट आवंटित हुआ वह मात्र 3.2 प्रतिशत है और दूसरे राज्यों में 6 प्रतिशत से ज्यादा, सरकार एक तरफ करती है कि हम किसानों की आय दोगुनी करेंगे ,जब बजट ही आधा है तो आय दुगनी कैसे करेंगे? किसानों की एमएसपी कैसे दोगुनी होगी ? डीएपी जो 800 की मिलती थी वह अब 1350 रुपए की हो गई । लागत बढ़ती जा रही है, जितना कार पर टैक्स 12 से 28 प्रतिशत लगाया जा रहा है उतना ही ट्रैक्टर पर लग रहा है यह कैसे जायज है अन्नदाता के साथ ये कैसा न्याय है ? गन्ना किसान परेशान है गन्ना किसानों का बकाया है लगातार किसान प्रदर्शन कर रहे हैं उसे पर सरकार के पास जवाब नहीं है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

भैंस व पड़वा चोरी करने वाले आठ चोर गिरफ्तार

मलिहाबाद। मो अरसलान । दो दिन पूर्व बागों में बंधी भैंस व पड़वा चोरी करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published.