विष्णुदेव साय को मिलेगी छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी

रायपुर । चुनाव नतीजे आने के कई बाद आखिरकार बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर ही दिया है। ख़बरों के अनुसार विष्णुदेव साय छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री होंगे।
आदिवासी नेता विष्णुदेव साय 2014-2019 तक रायगढ़ संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद रहे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में स्टील राज्य मंत्री भी रहे। विष्णुदेव 2020-2022 तक छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष रहे थे
मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान विधायक दल का नेता चुनने के लिए हुई बैठक में किया गया। इसमें चुनाव जीत कर आए पार्टी के 54 विधायक हिस्सा ले रहे थे। इसमें पार्टी के पर्यवेक्षक, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और बीजेपी महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम मौजूद रहे।

बीजेपी के छत्तीसढ़ प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और छत्तीसगढ़ में बीजेपी के सह प्रभारी नितिन नबीन ने भी बैठक में हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के लिए रमन सिंह, विष्णुदेव साय, ओपी चैधरी, राम विचार नेता,अरुण साव और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के नाम रेस में थे। विष्णुदेव कुनकरी विधानसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा. उन्हें चुनाव में 87 हजार 604 वोट मिले, वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार यू.डी मिंज को 62 हजार 63 वोट मिले. विष्णु देव साय ने विधानसभा चुनाव लगभग 25 हजार वोटों से जीते।
छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों के लिए 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुए थे। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को हुई थी। बीजेपी ने यहां 54 सीटें थीं जबकि 36 सीटें कांग्रेस के खाते में गई थीं। अभी मध्य प्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्री का नाम फाइनल नहीं हो पाया है । देखना होगा कि इन राज्यों में किसको जिम्मेदारी मिलती है ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

न्यूक्लियर डील पर ट्रंप की ईरान को धमकी- ईरान का करारा जवाब

वाशिंगटन । अमेरिका की धमकियों का अब ईरान ने उसी की भाषा में जवाद दिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published.