हमने ज़ायनिस्टों को उनके अपराधों के मुकाबले कम सज़ा दी-ख़ामेनेई

तेहरान । जबसे ईरान ने इजराईल पर हमला किया है तबसे मुस्लिम दुनिया में इजराईल के प्रति जनता में उनकी इज्ज़त और बढ़ी है । चार साल के बाद जब यह खबर आई थी कि जुमे की नमाज़ में आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई संबोधित करेंगे तबसे पूरे ईरान से लोग उनको सुनने के लिए मस्जिद की चल दिये । एक अनुमान के अनुसार लगभग एक करोड़ लोगों ने उनके पीछे नमाज़्ा पढ़ी और उनके संबोधन को सुना । ईरान के सर्वाेच्च नेता आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई ने चार साल में पहली बार जुमे की नमाज़ के दिन दिए अपने संबोधन में इस्लामी देशों से एकजुट होने की अपील की।
उन्होंने ईरान के दुश्मनों पर इस्लामी दुनिया में विभाजन के बीज बोने का आरोप लगाते हुए इसकी निंदा की। साथ ही इसराइल पर किए ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल हमलों को भी जायज़ ठहराया।
ख़ामेनेई ने अपने संबोधन की शुरुआत इसराइली हवाई हमले में मारे गए हिज़्बुल्लाह के शीर्ष नेता हसन नसरल्लाह को याद करते हुए की। इससे पहले आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई ने साल 2020 में तब जुमे की नमाज़ पर संबोधन दिया था जब, अमेरिका ने ईरान रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स कोर (आईआरजीसी) के जनरल क़ासिम सुलेमानी की हत्या की थी। उससे पहले ख़ामेनेई ने साल 2012 में इस तरह का संबोधन दिया था। ईरान ने नसरल्लाह की मौत के जवाब में मंगलवार रात इसराइल पर करीब 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। इसके बाद से आशंका जताई जा रही है कि इसराइल भी ईरान पर हमला कर सकता है।
अपने संबोधन में ख़ामेनेई ने कहा कि ईरान के दुश्मन वही हैं जो फ़लस्तीनी प्रशासन और लेबनान समेत दूसरे मुस्लिम देशों के भी दुश्मन हैं। ख़ामेनेई ने अपने संबोधन में कहा, हमारी सेना का ये शानदार काम पूरी तरह से कानूनी तौर पर वैध और वाजिब है।
उन्होंने कहा कि हमारे सशस्त्र बलों ने जो किया वो हड़पने की नीति रखने वाले ज़ायनिस्ट शासन के चौंका देने वाले अपराधों के लिए कम से कम सज़ा थी।
उन्होंने कहा, इस संबंध में ईरान अपना कर्तव्य पूरी तरह निभाएगा। ये काम वो पूरी ताकत और धैर्य के साथ पूरा करेगा। हम इस काम को पूरा करने में ना तो देरी करेंगे और ना जल्दबाज़ी।
ख़ामेनेई ने कहा, अगर जरूरत पड़ी तो राजनीतिक और सैन्य मामलों पर फैसला लेने वालों की नज़र में वैसा ही वाजिब फैसला किया जाएगा जैसा पहले किया गया था।

ख़ामेनेई के संबोधन से पहले नसरल्लाह के लिए दुआ की गई। ख़ामेनेई ने नसरल्लाह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, श्श्नसरल्लाह मेरे भाई थे. वो मेरे प्रिय थे और मेरा गर्व भी. वो इस्लामी दुनिया के पसंदीदा शख्स थे। वो लेबनान के चमकते हीरे थे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

न्यूक्लियर डील पर ट्रंप की ईरान को धमकी- ईरान का करारा जवाब

वाशिंगटन । अमेरिका की धमकियों का अब ईरान ने उसी की भाषा में जवाद दिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published.