Breaking News

स्टार्टअप लिटफेस्ट 1.0 में हुई न्यु स्टार्टअप पर चर्चा

लखनऊ। गांधी जयंती के अवसर पर लखनऊ के बलरामपुर गार्डन में स्टार्टअप लिटफेस्ट 1.0 का आयोजन किया गया, जो राष्ट्रीय पुस्तक मेले का एक अभिन्न हिस्सा था। यह आयोजन साहित्य और उद्यमिता के अद्भुत संगम के रूप में सामने आया, जहां बड़ी संख्या में पुस्तक प्रेमी, उद्यमी और स्टार्टअप इकोसिस्टम से जुड़े लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम का आयोजन स्टार्टअप ट्रैक के संस्थापक अली हसन और हरदीप सिंह द्वारा किया गया और इसे नेशनल बुक फेयर लखनऊ, नवाचार इनक्यूबेशन सेंटर, स्टुफिट, इनोवेशन हब, ट्रेड मित्रा और स्काईराकल टेक्नोलॉजीज के सहयोग से इन्वेस्ट यूपी द्वारा संचालित किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य साहित्य के माध्यम से नवाचार और उद्यमिता की भावना का जश्न मनाना और एक ऐसा मंच प्रदान करना था, जहां ज्ञान और अनुभवों का आदान-प्रदान किया जा सके।
चर्चा और नवाचार के लिए एक मंच

स्टार्टअप लिटफेस्ट में विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया, जो व्यवसाय, अर्थव्यवस्था और स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ाने की रणनीतियों पर केंद्रित थे। इसका लक्ष्य केवल नए उद्यमियों को प्रेरित करना ही नहीं था, बल्कि नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देने वाले एक समृद्ध समुदाय का निर्माण करना भी था।
प्रमुख अतिथि और वक्ता
कार्यक्रम में अनेक प्रतिष्ठित वक्ताओं ने भाग लिया, जिनमें जयंत कृष्णा (पूर्व सीईओ, एनएसडीसी और समूह सीईओ-यूकेआईबीसी), हसन याकूब (ई-कॉमर्स काउंसिल के अध्यक्ष), प्रो. मोहम्मद ओसामा (इनक्यूबेशन मैनेजर बीएनसीईटी), वंदना शर्मा (AKTU इनोवेशन हब), और रितेश सक्सेना (AGM, इन्वेस्ट UP) शामिल थे। उन्होंने स्टार्टअप इकोसिस्टम में साहित्य की भूमिका पर अपने विचार साझा किए और उपस्थित लोगों को प्रेरित किया।
स्टार्टअप पिच कार्यक्रम
इस कार्यक्रम का एक मुख्य आकर्षण स्टार्टअप पिच सत्र था, जिसमें 3 नवाचारी स्टार्टअप्स ने अपने व्यावसायिक विचारों को जूरी के सामने प्रस्तुत किया। इसमें प्रमुख जूरी सदस्यों में सुधांशु रस्तोगी (सीईओ, एएसआर वेंचर्स), फुरकान अहमद (सीईओ, मरीन ग्रुप), और हसन याकूब (सह-अध्यक्ष, एसोचौम यूपी) जैसे उद्योग के दिग्गज शामिल थे। इस सत्र ने स्टार्टअप्स को निवेशकों से सीधे संवाद करने और महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया प्राप्त करने का एक अनूठा अवसर दिया।
कार्यक्रम के अंत में अली हसन ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया और नवाचार व उद्यमिता को बढ़ावा देने में साहित्य और संवाद की महत्ता पर जोर दिया।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

पशुसेवा के कार्यों को पशु विज्ञान के माध्यम से भलीभांति संपादित करें -धर्मपाल सिंह

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के पशुधन दुग्ध विकास एवं राजनैतिक पेंशन विभाग के मंत्री श्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published.