Breaking News

जयशंकर जायेंगे पाकिस्तान

नई दिल्ली। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर पाकिस्तान की यात्रा करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है, विदेश मंत्री शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) समिट में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाएंगे।
उन्होंने कहा है, जयशंकर पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में 15 और 16 अक्तूबर होने वाली एससीओ समिट में हिस्सा लेंगे। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भी एससीओ की बैठक में भाग लेने गोवा आए थे,जहां विदेश मंत्री जयशंकर ने उनका स्वागत किया था।
आज भारत के विदेश मंत्री श्रीलंका पहुंचे हुए हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने विदेश मंत्री की श्रीलंका यात्रा के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि आज सुबह विदेश मंत्री अपने समकक्ष श्रीलंका के विदेश मंत्री से मुलाकात की है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

ईडी ने सोनिया और राहुल के खिलाफ दाखि़ल की चार्जशीट

नई दिल्ली । ईडी ने नेशनल हेराल्ड अख़बार से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में …

Leave a Reply

Your email address will not be published.