चिली । पुरानी कहावत है कि जिसकी ज़िंदगी होती है उसको कोई मार नहीं सकता है । यह कहावत उस वक्त सही साबित हुई जब 23 साल के आद्रियान सिमान्का दक्षिण चिली में कयाकिंग कर रहे थे, उस वक्त उन्हें एक व्हेल ने निगल लिया। कुछ सेकंड बाद व्हेल ने उन्हें फिर उगल भी दिया।
मूल रूप से वेनेज़ुएला के रहने वाले कयाकर आद्रियान सिमान्का को उस वक्त अपनी ज़िंदगी का अनोखा अनुभव मिला जब समंदर में कयाकिंग करते वक्त उन्हें एक व्हेल ने निगल लिया और फिर कुछ पलों बार जीवित उगल भी दिया।
23 साल के आद्रियान कहते हैं कि जिस वक्त ये घटना हुई वो अपने पिता डाल सिमान्का के साथ दक्षिण चिली के मैगलान की खाड़ी में कयाकिंग कर रहे थे।
मुझे लगा जैसे किसी ने मुझे पीछे से टक्कर मारी, वो मेरे पीछे था और मुझे डुबो रहा था। मैंने अपनी आंखें बंद कर लीं, जब आंखें खोली तो मैं व्हेल के मुंह के भीतर था आद्रियान और उनके पिता, दोनों दो अलग-अलग कयाक पर थे. उठती-गिरती लहरों का वीडियो बनाने के लिए डाल ने अपनी कयाक के पीछे एक कैमरा लगा रखा था।

डाल कहते हैं उन्हें अचानक अपने पीछे तेज़ी से कुछ गिरने जैसी आवाज़ सुनाई दी। वो कहते हैं कि उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो उनका बेटा आद्रियान ग़ायब था। उन्होंने बताया, मैंने मुड़कर पीछे देखा तो मुझे आद्रियान नहीं दिखा. मुझे एक सेकंड के लिए चिंता हुई, लेकिन फिर वो मुझे पानी से बाहर आता दिखाई दिया।
फिर मैंने कुछ और देखा. मैंने वहां एक विशाल जीव देखा. उसका आकार देखकर मुझे अचानक अंदाज़ा हो गया कि वो एक व्हेल थी। आद्रियान कहते हैं कि उन्हें लगता है कि वो लगभग तीन सेकंड तक व्हेल के मुंह के भीतर थे।
अपने अनुभव के बारे में वो बताते हैं, मैं किसी तरह से गाढ़े नीले और सफेद रंग का कुछ देख पाया। जब मैंने अपने चेहरे को छुआ तो मुझे कुछ लार जैसी चीज़ महसूस हुई। उस वक्त मुझे लगा मेरे साथ कुछ होने वाला है और मैंने अपनी आंखें बंद कर ली।
लेकिन मुझे इससे ज़्यादा महसूस हुआ, जैसे कि मैं पलट गया हूँ, मारा नहीं गया हूँ. मैं वहीं पड़ा रहा. मुझे एक सेकंड लगा कि मैं किसी चीज़ के मुंह के अंदर था, जैसे शायद उसने मुझे खा लिया हो. मुझे लगा कि यह कोई ओर्का या समुद्री राक्षस हो सकता है।
आद्रियान आगे बताते हैं, लेकिन फिर मुझे ऐसा लगने लगा कि मैं सतह की ओर बढ़ रहा हूँ, उसने मुझे बाहर थूक दिया था। मैं दो सेकंड के लिए ऊपर गया, और आख़िरकार सतह पर पहुँच गया. फिर मुझे एहसास हुआ कि उसने मुझे खाया नहीं है, वह कोई शिकारी नहीं था। बेहतर जीवन की तलाश में सात साल पहले वेनेजुएला से चिली आए इस पिता-पुत्र ने कभी नहीं सोचा था कि चिली के पैटागोनिया के सुदूर हिस्से में पानी में उन्हें प्रकृति के साथ इतना क़रीबी अनुभव होगा।