नई दिल्ली । 8 मार्च का दिन अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के रुप में मनाया जाता है । इसी महिला दिवस के मौके़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए काम किया है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो पोस्ट कर लिखा, ‘‘हम महिला दिवस पर अपनी नारी शक्ति को नमन करते हैं। हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए कार्य किया है, जो हमारी योजनाओं और कार्यक्रमों में दिखता है‘‘।
उन्होंने कहा कि अपने किए वादे के अनुसार मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वो चलाएंगी, जो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं।
Current Media