नई दिल्ली । 12 साल पहेल एक भारतीय दम्पत्ति के साथ हुई घटना को लेकर भारत में बनाई गई फिल्म को लेकर नार्वे ने अपनी नाराज़गी जताई है । भारत में 17 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे‘ को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। इस फिल्म के मुद्दे पर नॉर्वे और भारत के बीच एक किस्म का सांस्कृतिक टकराव पैदा हो गया है। बॉलीवुड की इस फिल्म में जानीमानी अदाकारा रानी मुखर्जी ने काम किया है। फिल्म करीब 12 साल पहले एक भारतीय दंपति के साथ नॉर्वे में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित है।
भारत के लिए नार्वे के राजदूत हैन्स जैकब फ्रायडेन्लैंड ने बाकायदा अखबार में लिखे अपने एक लेख में दावा किया है कि इस फिल्म में नॉर्वे से संबंधित कई तथ्यों में विसंगतियां हैं और उसमें दिखाई गई चीजें पूरी तरह झूठ हैं । 17 मार्च को किए गए इस ट्वीट को उन्होंने अपने ट्विटर प्रोफाइल में सबसे ऊपर पिन किया है। वहीं सागरिका चक्रवर्ती जिनके जीवन की एक घटना के आधार पर ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे‘ फिल्म बनी है, उनका दावा है कि नॉर्वे सरकार सच नहीं बता रही और आज तक इस घटना को लेकर झूठी अफवाह फैला रही है. करीब 12 साल पहले नॉर्वे चाइल्ड वेलफेयर सर्विस ने स्ट्यावांगा शहर में रहने वाली सागरिका चक्रवर्ती के दो बच्चों को अपने कब्जे में ले लिया था।
बाद में भारत सरकार के कूटनीतिक हस्तक्षेप और नार्वे की अदालत में लंबी सुनवाई के बाद दोनों बच्चों को परिवार को सौंप दिया गया था। बाद में उनका पालन-पोषण भारत में सागरिका चक्रवर्ती के पास ही हुआ। सागरिका ने बताया है कि उनकी गोद से बच्चों को अन्यायपूर्ण तरीके से छीन लेने के लिए नार्वे सरकार ने आज तक कोई दुख नहीं जताया है । नार्वे की उस घटना के बाद ये घटना भारत में कई महीनों तक सुर्खियों में रही थी। उस वक्त भारत के आम लोगों के इसे लेकर भारी नाराजगी भी देखने को मिली थी । भारत में इस मामले की गूंज संसद तक में सुनाई दी। तत्कालीन विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने इस मुद्दे पर संसद में बयान भी दिया था । अब इतने वर्षों बाद उस घटना के आधार पर बनी फिल्म ने भारत और नॉर्वे के बीच उस पुराने टकराव को नए सिरे से हवा दी है. लेकिन यह टकराव अब पहले की तरह कूटनीतिक नहीं बल्कि सांस्कृतिक है।
