लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गोमती नदी के किनारे पर स्थित है एक ऐसा आस्था का प्रतीक जिसकी दिव्यता भव्यता अद्भुत है हम बात कर रहे हनुमंत धाम की जिसमे छोटी बड़ी कुल मिलाकर सवा लाख हनुमान जी से सम्बन्धित मूर्तियाँ आकृतियाँ है इस धाम से आपको गोमती नदी बहती दिखाई देगी जो इस मंदिर की सुन्दरता को और बढ़ा देती है साथ ही गोमती नदी के किनारे पर जो हनुमंत वाटिका बनाइ गई है वह बहुत ही मनमोहक है यहां हरियाली भी है आस्था भी है सामने गोमती नदी कुल मिलाकर आप एक प्राकृतिक दिव्य वातावरण को देख पाएंगे। यही कारण है कि यहाॅं न सिर्फ लखनऊ बल्कि पूरे भारत से हज़ारों श्रद्धालू आते है और अपनी मनोकामनाओं को पूरा करते है ।
हनुमंत धाम मूलतः हनुमान जी और शिवजी को समर्पित है लेकिन इस पावन धाम में बहुत से हिन्दू देवी देवताओ की सुन्दर प्रतिमाये बनी हुई है । ’महन्त राम सेवक दास जी द्वारा बताया गया कि’ लखनऊ स्थित हनुमंत धाम की स्थापना गुरु नरसिंह दास ने करवाई थी और इस मंदिर को बनवाने में उदय सिन्हा , संजय सिन्हा , विजय सिन्हा तीन भाइयो का विशेष योगदान रहा है ।
हनुमंत धाम लगभग 400 साल पुराना मन्दिर है लेकिन इसका सौन्दर्यीकरण 6 जुलाई 2022 को उत्तर प्रदेश के ’माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी’ ने हनुमंत धाम का उद्घाटन किया था इस मंदिर के जीर्णोधार में लगभग ७ वर्ष लग गये । राजस्थान के कारीगरों द्वारा इस धाम को तैयार किया गया इस धाम की दीवारों पर बनी प्रतिमाये जो की पत्थर से बनाइ गई है बहुत सुंदर दिखती है ।