Breaking News

“लखनऊ के अदब को नई पीढ़ी तक पहुंचाने की कोशिश-रुश्दी हसन”

लखनऊ । तारिक खान । लखनऊ पूरी दुनिया में “अदब और तहज़ीब” के शहर के तौर पर जाना जाता है । एक दौर था जब लखनऊ की गलियाॅं तहज़ीब का मरकज़ हुआ करती थी । लखनऊ की तहज़ीब को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उन बुजुर्ग शख्सियात के कन्धों पर है जिन्होनें ने उस तहज़ीब को करीब से देखा है । जिसमें अब कमी होती जा रही है ।

आज की नौजवान पीढ़ी मंे लखनऊ के अदब और तहज़ीब की काफी कमी देखने में आ रही है जो तहज़ीब कभी पहले हुआ करती थी । इसी बात को ध्यान में रखते हुए लखनऊ के मशहूर घरानों में से एक सलेमपुर हाउस के रुश्दी हसन ने अपनी टीम के साथ लखनऊ की तहज़ीब और अदब को आज की नौजवान पीढ़ी तक पहुचाने के लिए एक प्रोग्राम का आगाज़ पिछले कुछ सालो से शुरु किया है ।
जिसमें लखनऊ को लखनऊ की शक्ल में लोगों के सामने पेश किया जा सके । इस सिलसिले में इस साल 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक सलेमपुर हाउस,कैसरबाग, लखनऊ में एक चार दिवसीय प्रोग्राम ‘‘बेगम‘‘ (अंदाज-ए-लखनऊ) का सफल आयेजन किया गया जिसमें काफी बड़ी तादाद में लखनऊ के लोगों ने हिस्सा लिया ।

कार्यक्रम में लखनऊ के विभिन्न पहुलओं पर रोशनी डाली गयी जिसमें खासतौेर पर दास्तानगोई पर बातचीत हिमांशू बाजपेयी द्वारा, डा0 अब्बास रज़ा और काजी असद द्वारा अदब-ओ-ज़बान,उर्दू अफ्साना मुकाबला, गंगा जमुना तहज़ीब पर गुफ्तगू डा0 रोशन तकी,श्री अनिल शुक्ला, डा0 मुन्तिज़र क़ायमी के द्वारा , लखनऊ की गलियों पर श्री चिरंजीव सिन्हा द्वारा बातचीत , फाॅरेन लैन्गवेज और अवध पर प्राफेसर साबिरा हबीब द्वारा भाषण, मुशायरा व अली सूफी ब्रदर्स द्वारा क़व्वाली जैसे कार्यक्रम आयोजित किये गये।
शहर जानी मानी हस्तियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत करके खूब लुत्फ उठाया । बच्चों के लिए भी इस प्रोग्राम में काफी कुछ गेम्स का इंतिजाम किया गया था जिससे बच्चों ने खूब मज़े किये ।
इस इवेन्ट में दुकानदारों द्वारा भी अपने प्रोडक्ट रखे थे जिससे लोगों ने खासतौर पर औरतों ने लखनऊ अदब की मालूमात के साथ-साथ खरीदारी करने का भी लुत्फ उठाया ।

गोमती नदी को बचाने के लिए पिछले कई सालों से लगातार संघर्ष करने वाले मशहूर समाजसेवी व पत्रकार सुशील सीतापुरी ने अपनी गोमती बचाव यात्रा पर विस्तार से चर्चा करी और बताया कि हमारे जीवन नदियों का क्या महत्तव है । गोमती नदी को कैसे जीवन दिया जा सकता है ।

कार्यक्रम में आये मशूहर शायर हसन काजमी ने कहा कि उन्हें लखनऊ से इश्क हो गया है । काज़मी ने आगे कहा कि जो लखनऊ हम से खो गया है उसको इस कार्यक्रम की मदद से वापस लाने में मदद मिलेगी ।
कार्यक्रम के आयोजक रुश्दी हसन ने बताया कि वह इस प्रोग्राम को और बेहतर करने व आम लोगों की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास करते रहते है । और अगली साल इसको और ज्यादा बेहतर और बड़े स्तर पर करने का प्रयास किया जाएगा जिससे लखनऊ की तहज़ीब को नई पीढ़ी तक ज्यादा अच्छे ढंग से पहुंचाया जा सके ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

घर मे घुस दबंगो ने महिला व उसके पति को पीटा

करंट मीडिया न्यूज़/शहजाद अहमद खान मलिहाबाद/लखनऊ। सरकारी नाली के विवाद को लेकर दबंगो ने एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published.