Breaking News

“यूपी जोड़ो यात्रा’’युवाओं, महिलाओं, किसानों के हक की आवाज को मजबूत करने वाली यात्रा- अजय राय

लखनऊ, । ‘‘यूपी जोड़ो यात्रा‘‘ अपने पांचवे दिन जनपद बिजनौर के नहटौर नगर, सेनी धर्मशाला से मेन बाजार होते हुये एजेन्सी चैक, पीर की चुंगी, हल्दौर चैराहा होते हुए नूरपुर रोड़ से नूरपुर की तरफ कूच किया। पूरी यात्रा के दौरान कांग्रेसजनों के हाथों में सरकार विरोधी नारेबाजी करते मंहगाई, बेराजगारी और लोकतंत्र की हत्या के विरोध में स्लोगन लिखी तख्तियां दिखाई दी। ग्राम चक गोवर्धन, आंकु, खण्ड साल, बाला पुर, कुंडा होते हुए नगर पालिका नूरपुर पहुंची जहाँ अमरोहा तिराहे पर ‘‘यू0पी0 जोड़ो यात्रा’’ का भव्य स्वागत किया गया।
यात्रा के दौरान कुण्डा, नहटौर, नूरपुर रोड, बिजनौर पर भारी तादाद में मौजूद कांग्रेसजनों और आम नागरिकों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय जी का जोरदार स्वागत किया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय ने अपने सम्बोधन में कहा कि ‘‘यू0पी0 जोड़ो यात्रा’’ भाजपा के विभाजनकारी नफरत की राजनीति के खिलाफ युवाओं, महिलाओं, किसानों के हक की आवाज को मजबूत करने वाली यात्रा है। यह यात्रा आमजन के लिए संघर्ष और जन-जन से सम्पर्क और संवाद की यात्रा है। भाजपा ने जिस प्रकार से सामाजिक ताने बाने को खराब किया है, यू0पी0 जोड़ों यात्रा उसे सुधारने की एक पहल है। यू0पी0 जोड़ों यात्रा सभी वर्गा को आपस में जोड़ने की यात्रा है।

नूरपुर अमरोहा तिराहे पर यात्रा जिले में समाप्त हो गई। यात्रा के दौरान भारी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। कल अमरोहा जिले में लकड़ा चैराहे से यात्रा की शुरुवात होगी। जहां पर मा0 प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय द्वारा शाह बिलायत दरगाह पर चादरपोशी एवं महात्मा गांधी जी व बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा।
आज की पदयात्रा में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सचिव सर्व श्री तौकिर आलम, पूर्व सांसद राशिद अलवी, श्रीमती ओमवती सिंह-पूर्व मंत्री पूर्व सांसद, संगठन महासचिव अनिल यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष विदित चैधरी, चेयरमैन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ शाहनवाज आलम, प्रदेश महासचिव देवेन्द्र प्रताप सिंह, महासचिव विवेकानंद पाठक, कांग्रेस प्रवक्ता अभिमन्यू त्यागी, डा. राहुल राजभर, पुनीत पाठक, सचिन रावत, बिजनौर जिलाध्यक्ष शाहबाज पठान, राजकुमार मौर्य, जैनेंद्र पांडेय, अहमद हमीद, हुमायूं बेग, हेमंत प्रधान, प्रिया जैन, नजाकत अल्वी, उदय त्यागी माइकल, अजय शर्मा, धूम सिंह, डॉ सत्येंद्र त्यागी, चितवन शर्मा सहित जिले के सभी वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता शामिल हुए।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

10 दिसंबर तक संभल में बाहरी लोग प्रतिबंधित

संभल । उत्तर प्रदेश के संभल में जिला प्रशासन ने दस दिसंबर तक बाहरी लोगों …

Leave a Reply

Your email address will not be published.