लखनऊ। रमज़ान की महीने में चारो तरफ इबादत का दौर चलता रहता है । मुसलमान अल्लाह को राज़ी करने के लिए देर रात तक इबादत में मशगगूल रहते है । खासकर तरावीह की नमाज़ का एहतमाम मस्जिदों के अलावा भी लोग अपने घरों में में भी करते है । इसी सिलसिले में पुराने लखनऊ के पाटा नाला स्थित नासिर अली के घर पर दो पारे की तरावीह का एहतमाम किया गया था जो 15 रमज़ान को मुकम्मल हुआ । कुरान मुकम्मल करने में ज़ैद और हस्सान ने पूरी मेहनत और अकीदत के साथ कुरान सुनाया ।
कुरान मुकम्मल होने के मौके पर शहर के कई समाजिक लोग जिसमें नासिर अली, नाज़िम अली, महताब अहमद, राहील खान, शोएब खान, आदिल खान आदि मौजूद रहे । इस दौरान मुल्क में अमन चैन और मुल्क की तरक्की के लिए दुआ करी गई ।
Check Also
“29वाॅं सालाना उर्स पूरे अकीदत के साथ संपन्न “
लखनऊ। बाबा हज़रत हाशिम सैययद शहीद रह0अलै0, निकट हैदरगंज चैराहा, लखनऊ का सालाना उर्स अपनी …