कन्नौज। उत्तर प्रदेश सरकार की संचालित 108 एंबुलेंस सेवा समय पर पहुंचकर मरीजों की जान बचाने के लिए 24 घंटे तत्पर रहती है। एंबुलेंस में तैनात प्रशिक्षित ईएमटी रास्ते में मरीज का बीपी, पल्स समेत अन्य शरीर की स्थिति की जानकारी लेकर विभागीय डाक्टरो की टीम से सुझाव लेकर मरीज को प्राथमिक उपचार देते हुए अस्पताल पहुंचाते है गांव बशेलरापुर जिला कन्नौज, में कुछ लोगों का आपस मे झगड़ा हो गया जिसमे एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला के परिजनों ने 108 एंबुलेंस के लिए फोन किया उसके बाद ही 108 की एंबुलेंस यूपी 32 ईजी 0052 लोकेशन गुगरापुर जिला कन्नौज समय पर पहुंच गई जहां पायलट सोनपाल और ईएमटी अंकुल ने मरीज को तुरंत स्ट्रैचर पर लिटाकर एंबुलेंस में शिफ्ट किया,
मरीज महिला गिरजादेवी उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम बशेलरापुर जिला कन्नौज की हालत देखकर ईएमटी ने मरीज के वाइटल चेकअप करने के बाद ईएमटी की सूझबूझ से इआरसीपी डॉक्टर हरीश की सहायता से मरीज को इंजेक्शन दिया और उनको जिला अस्पताल कन्नौज में सुरक्षित भर्ती कराया जिससे मरीज की जान बच गई।
Current Media