मलिहाबाद । शहजाद अहमद खान । अपनी आमों की मिठास और स्वाद को लेकर पूरी दुनिया में मशहूर है मलिहाबाद का आम । इसी कारण आम के सीजन हर आदमी मलिहाबाद के आम का स्वाद लेना चाहता है । दूर से दूर लोग आते है आम का स्वाद लेने । इसी स्वाद को चखने सपा के राष्ट्रीय महा सचिव शिवपाल सिंह यादव आम की दावत पर मलिहाबाद के ज्ञानदीप पब्लिक इंटर कॉलेज पहुंचे । आम खाने के साथ ही शहीद कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम में पहुंच कर बच्चो और शिक्षको के साथ राष्ट्रगान के साथ शहीदों को याद करते हुऐ पुष्प अर्पित करे। स्कूल के प्रबंधक पंकज यादव व पूर्व ब्लाक प्रमुख रामगोपाल यादव ने शिवपाल यादव को पगड़ी पहनाकर व गदा देकर सम्मानित किया।
शिवपाल यादव ने मौजूद बच्चों व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा सरकार की अग्निवीर योजना पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सैनिकों के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है सरकार आने पर सबसे पहले खत्म किया जाएगा जिससे देश के वीरों को उसकी वीरता का सम्मान मिल सके। सपा के हाथों को मजबूत करना है जिससे आने वाले समय में हम अपनी सरकार बना सके और भाजपा की सरकार को मुंहतोड़ जवाब दे सके । साथ ही आम की फसल के बारे में बागवानों से बात की व बागवानों को आने वाली समस्याओं पर भी चर्चा करी । इसके साथ ही आम की विभिन्न किस्मों का स्वाद लिया।
इस दौरान कार्यक्रम में प्रदेश सचिव सपा व प्रबंधक पंकज यादव प्रधान ,अशोक यादव प्रधानाचार्य, पूर्व विधायक, राजेश यादव राम सिंह यादव अरविंद यादव प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी अनिल वर्मा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष,संदीप यादव, श्रेष्ठ यादव, मनीष यादव, राजबाला रावत , पूर्व विधायक प्रत्याशी, सोनू कनौजिया, पूर्व विधायक प्रत्याशी जय सिंह जयंत जिला अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद रहे।