कानपुर । तारिक़ खान । लम्बे वक्त से अपने मुरीदों के दिल की बात को सुनने वाले मदार शाह के नाम से जाने माने बुजुर्ग मदारशाह का 608 वाँ उर्स मुबारक 18 नवंबर से शुरु होने जा रहा है जो 20 नवम्बर तक चलेगा । जनपद कानपुर के मकनपुर शरीफ़ की मशहूर दरगाह के सज्जादा नशीन मौलाना हकीम सूफ़ी ’सय्यद इंतिखाब आलम जाफ़री अरग़ूनी मदारी’, सज्जादानशीन, मोहतमीम ए दरगाह व’ ’उपाध्यक्ष मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड आफ इंडिया’ने रस्मे गुलपोशी अदा करवायी व उर्स ए मदारुल का आग़ाज़ किया मौलाना ने बताया ज़िन्दा शाह मदार रज़िअल्लाहो तआला अन्हो का 608 वाँ उर्स 18, 19, 20, नवम्बर 2024 मुताबिक 15, 16, 17, जमादिउल मदार को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा आप तमाम हज़रात से गुज़ारिश है कि दरगाह ज़िंदा शाह मदार मकनपुर में तशरीफ़ लाएं ।
उर्स के प्रोग्राम निम्न प्रकार होंगे ।
18 नवम्बर 2024 बरोज़ पीर – ग़िलाफ़ पोशी व कुरान ख्वानी बाद नमाज़े इशां ईद मिलादुन्नबी ।
19 नवम्बर 2024 बरोज़ मंगल- सलातो सलाम फातिहा ख्वानी सुबह 9 बजे
20 नवम्बर 2024 बरोज़ बुध- बाद नमाज़े फ़जर कुरान ख्वानी ग़िलाफ़ पोशी शाम 4 बजे शग़ले दम्माल जश्ने ईद मिलादुन्नबी..
कुल शरीफ़ रस्में इजाज़त व ख़िलाफत दुआए खुसूसी व सलातो सलाम।