Breaking News

सुनार की दुकान पर जेवर साफ कराने गई महिला के साथ हुई लूट

शाहजहांपुर। मो0आफाक । जनपद में लूट, चोरी हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है। पुलिस बेखौफ बदमाशों के आगे लाचार नजर आ रही है। जिले में प्रतिदिन लूट व हत्याओं की खबरें सुर्खिया बन रही है। और पुलिस हाथ पर हाथ धरे सिर्फ तमाशबीन बनी हुई है। मंगलवार को कलान थाना क्षेत्र में जेवर साफ कराने गई महिला के हाथों से बदमाशों ने जेवरों से भरा थैला लूट लिया। मिली जानकारी के अनुसार सायं लगभग 5 बजे रामा देवी पुत्र की शादी के लिए पुराने जेवर सर्राफे की दुकान पर साफ कराने गई थी। उन्होंने बताया कि 30 जून को उनके बेटे की शादी है इसलिए वो अपनी पुत्री के साथ जेवर साफ कराने गई थी। जेवर साफ कराने के बाद वापस घर जा रही थी। दुकान से वो कुछ दूर पहुँच ही पाई थी कि पीछे से पल्सर सवार युवकों ने उनके हाथ से थैला छीन लिया और फरार हो गए। जब रामा देवी ने हो हल्ला मचाया तो आस पास के लोग जमा हो गए। दिन दहाड़े हुए लूट की घटना से आम जनमानस के साथ पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। महिला ने बताया कि जेवरों की कीमत लगभग दो लाख रुपये थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। लेकिन बदमाश भागने में कामयाब हो गए। जिले में लगातार चोरी,लूट,हत्या की घटनाओं से आम जनमानस में भय ब्याप्त होता जा रहा है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

ज़ुआँ पकड़ने गई चौक पुलिस पर युवक की हत्या का आरोप

शाहजहाँपुर । मो0आफाक । शाहजहाँपुर एसपी राजेश द्विवेदी ने बड़ा एक्शन लेते हुए 03 पुलिसकर्मियों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *