Breaking News

किसानों का महरौनी से ललितपुर तक हल्ला बोल

ललितपुर । सूरज राजपूत । किसानों की समस्याओं, सड़कों की बदहाली और प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ आज सड़कों पर गूंजा किसान संगठनों का हल्ला बोल । ओबीसी महासभा अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह लोधी रंनगांव के नेतृत्व में महरौनी से ललितपुर तक निकाली गई पदयात्रा।
धरने में समाजवादी पार्टी, भीम आर्मी और कई राजनीतिक दलों के नेता और सैकड़ों किसान शामिल हुए। बीमा और राहत राशि देने की मांग के साथ ही गड्ढामुक्त सड़कों की मांग भी सरकार से की गई। किसानों ने सरकार को 12 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर मांगे नहीं पूरी की गई तो आंदोलन तक पहुंचेगा लखनऊ तक। और शहर की सड़कें होंगी जाम!
किसानों की मुख्य मांगे-
सभी किसानों को बीमा और राहत राशि
शहर और गांव की सड़कों को गड्ढामुक्त करना
लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई
सीमा पर जवान और खेत में किसान देश की रीढ़ हैं। इन्हें नज़रअंदाज़ करना देश के लिए खतरनाक होगा।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

टैरिफ की वजह से उत्तर प्रदेश का निर्यात बहुत बुरी तरह प्रभावित – अखिलेश यादव

लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है …

Leave a Reply

Your email address will not be published.