मलिहाबाद/लखनऊ । शहजाद अहमद खान । भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले दर्जनों किसानों ने तिरंगा यात्रा निकाल कर किसानों से संबंधित 11 सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम को सौंपा । किसानों का मांगपत्र लेकर एसडीएम ने निस्तारण कराने का आश्वासन दिया ।
भारतीय किसान यूनियन के महानगर अध्यक्ष तौकीर फरहत व प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने नगर पंचायत के मोहल्ला सरावा से तिरंगा यात्रा निकाली जो मिर्जागंज चौराहा होते हुए मुजासा, मोहान रोड होते हुए तहसील परिसर में जाकर समाप्त हुई । किसानों ने एसडीएम को सौंपे गए 11 सूत्रीय ज्ञापन में मांग की कि समस्त कर्ज माफ किए जाए साथ ही माइक्रो फाइनेंस कंपनियों द्वारा किसानों का उत्पीड़न बंद किया जाए । जीवन यापन में भारी वृद्धि को देखते हुए वृद्धावस्था, विकलांग एवं विधवा पेंशन की धनराशि बढ़ाकर 10 हजार की जाए । किसानों ने मांग की कि बिजली बिल माफ करने के साथ 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाए । इस अवसर पर प्रमुख रूप से महिला जिलाध्यक्ष उर्मिला मौर्या तहसील अध्यक्ष छेदीलाल गौतम, महामंत्री शाह आलम, ज़की अहमद ,हसीब ख़ान, इस्लाम सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।