लखनऊ। लखनऊ से मोमिन अन्सार सभा का वार्षिक सदस्यता अभियान विगत सोलाह वर्षाे की तरह इस वर्ष भी 1 सितम्बर से शुरू हो गया है जो सम्पूर्ण भारत मे चलेगा।
मोमिन अन्सार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अकरम अन्सारी ने मोमिन अन्सार सभा के सदस्य , अन्सारी , बुनकर , पसमान्दा समाज को सम्बोधित करते हुऐ कहा की आज 01 सितम्बर 2025 से मोमिन अन्सार सभा के 16वंे वार्षिक सदस्य्ता अभियान 2025 का आगाज़ हो गया है। जो 30 सितम्बर तक चलेगा यह दिन हमारी मेहनत, कामयाबी और एकजुटता की याद दिलाता है। बेशक़ इन सब कामयाबियों में इम्तिहानात और रुकावटें आई लेकिन अल्लाह के हुक्म से हम सब ने हर रुकावट और इम्तिहान को कामयाबी के साथ पार किया । बेशक़ इसमें हर एक औहदेदार व सदस्य की मेहनत और कोशिश क़ाबिले तारीफ है। पिछले वर्षाे मे हम सब ने एक जुटता के साथ बेइंतहां नाखुशगवार हालात में भी रोज़गार तालीम तहफ्फुज़ के मुख्तलिफ मैदानों में सामाजिक कामों को अंजाम दिया जिससे क़ौमो मिल्ल्त को कुछ राहत मुहैया हो सकी। हमें अपनी इस मेहनत को बरकरार रखना है। हमारा सालाना मेम्बरशिप प्रोग्राम हमें मौक़ा देता है कि अब हम और आगे बढ़ने का इरादा करें।
Current Media