लखनऊ। करन्ट मीडिया । इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ ने आज अपने 33वें स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया, जिसमें विश्वविद्यालय की समर्पित संघर्ष, प्रगति और सामाजिक योगदान की 33 वर्षों की यात्रा को याद किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के तराने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, इसके बाद माननीय अतिथियों का पुष्पमालाओं से हृदयपूर्वक स्वागत किया गया।

 इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चांसलर प्रोफेसर सय्यद वसीम अख्तर ने सभी को मुबारकबाद दी और कहा कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए साफ़ नियत और कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है साथ ही अपने दृष्टिकोण और कठिनाइयों का उल्लेख किया, जिनके कारण आज यह संस्थान इस ऊंचाई तक पहुंचा है।
 स्वागत भाषण कुलपति माननीय प्रोफेसर जावेद मुसर्रत ने दिया, जिन्होंने विश्वविद्यालय के संस्थापक के अथक परिश्रम की सराहना की। इसके बाद एडिशनल प्रो-चांसलर डॉ. निदा फ़ातिमा तथा एडिशनल प्रो-चांसलर श्री सैयद अदनान अख्तर ने अपने प्रेरक संबोधन में विश्वविद्यालय के विकास, उपलब्धियों और आने वाले समय के लक्ष्यों पर रौशनी डाली। विश्वविद्यालय की स्थापना और आगे बढ़ने की कहानी एडिशनल प्रो-चांसलर श्री सैयद फौज़ान अख्तर ने विस्तृत रूप में प्रस्तुत की।
 इस महत्वपूर्ण अवसर पर पूर्व छात्रों की उपलब्धियों और विश्वविद्यालय की शैक्षिक उन्नति को समर्पित स्मारिका कैलीडोस्कोप – 25 का विमोचन हुआ। तत्पश्चात विश्वविद्यालय में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले छात्रों और कर्मियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
 कार्यक्रम में माननीय प्रो-चांसलर डॉ. सैयद नदीम अख्तर ने अपने वक्तव्य में कहा कि इंटीग्रल यूनिवर्सिटी की संघर्ष यात्रा इस बात का सबूत है कि जीवन में चाहे जितनी भी बाधाएँ आएं, यदि आप उसे सपने के रूप में देख सकते हैं और सोच सकते हैं, तो वह सम्भव है।
 सह-संस्थापक श्रीमती अज़रा वसीम ने अपने संबोधन में विश्वविद्यालय की स्थापना से लेकर आज तक के सफर और संघर्षों का जिक्र किया। माननीय मैडम चांसलर ने कहा कि इंटीग्रल यूनिवर्सिटी एक बगिया की तरह है, जिसकी खुशबू न केवल देश में बल्कि कई देशों में भी फैल रही है, क्योंकि यहाँ विद्यार्थियों का वैश्विक समुदाय है।इस दौरान ‘‘कारवां-ए-इंटीग्रल‘‘ नामक एक लघु डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की गई, जिसमें संस्थापक व माननीय चांसलर प्रोफ़ेसर सैयद वसीम अख्तर द्वारा विश्वविद्यालय के निर्माण में हुए संघर्षों और संकल्पों को दर्शाया गया।

 कार्यक्रम के अंत में रजिस्ट्रार प्रोफेसर मोहम्मद हारिस सिद्दीक़ी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इसके बाद कृष्ण चंदर के प्रसिद्ध नाटक “दरवाज़े खोल दो” का मंचन हुआ – तत्पश्चात् आल इंडिया मुशायरे व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें देश भर के मशहूर कवि एवं शायर डॉ. नवाज देवबंदी, डॉ. अब्बास रजा नैय्यर, मोईन शादाब, फारुख नदीम, ताहिर फराज, ए.एम.तुराज़, नगमा नूर, अबरार काशिफ, अब्बास कमर, विजय तिवारी, डॉ. नुजहत अंजुम, सर्वेश अस्थाना, इल्मा हाशमी, दानिश गजल, शराफ नानपारवी, डॉ. उमैर मंजर, डॉ. आसिम मकनपुरी, सलीम सिद्दीकी आदि ने अपनी रचनाओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया ।
 इंटीग्रल यूनिवर्सिटी को 1993 में इंजीनियरिंग कॉलेज की आधारशिला रखी जाने के पश्चात 2004 में उत्तर प्रदेश सरकार की अधिनियमित प्रक्रिया द्वारा पूर्ण विश्वविद्यालय का दर्जा मिला। विश्वविद्यालय ने अपनी शिक्षा, अनुसंधान और सामाजिक सेवा में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता और सफलता प्राप्त की है, जिनमें NAAC से प्राप्त A+ ग्रेड विशेष रूप से उल्लेखनीय है। यह संस्थान शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक समर्पण और वैश्विक शिक्षा के प्रवर्तक के रूप में विख्यात है.
Current Media  