Breaking News

क्या ब्राजील के लोगों ने हरियाणा में भाजपा की सरकार बनाने में मदद करी ?

नई दिल्ली । जिस हाइड्रोजन बम का इंतेजार काफी समय से किया जा रहा था वह बम राहुल गांधी ने बिहार के पहले फेस के चुनाव से पहले फोड़ दिया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर वोटिंग लिस्ट में धांधली के गंभीर अरोप चुनाव आयोग पर लगाए हैं। राहुल गांधी ने हरियाणा की वोटिंग लिस्ट में 25 लाख से ज्यादा फर्जी वोटर्स होने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में ब्राजील की मॉडल ने 22 बार वोट दिया। आखिर इस मॉडल का नाम हरियाणा में वोटिंग लिस्ट के लिए कैसे आया? एक मॉडल का नाम कई जगह वोटिंग लिस्ट में है। हरियाणा की मतदाता सूची में ये महिला कैसे आई? इस ब्राजीलियन मॉडल की फोटो मैथ्यूज फेरारो ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर की है। राहुल गांधी ने इसे ब्राजीलियन मॉडल कहा।

ब्राजील की मॉडल

राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में 2 करोड़ वोटर हैं, इनमें से 25 लाख वोटों की चोरी हुई। इसके लिए फर्जी फोटो का इस्तेमाल किया गया। क्यों एक महिला की तस्वीर 100 जगह पर है, 12.5 फीसदी हरियाणा में फर्जी वोटर थे। इसलिए कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ‘‘बीजेपी के हजारों वोटर उनके नेता यूपी में भी वोट करते हैं, वो हरियाणा में भी वोट करते हैं। दालचंद यूपी के मंत्री के साथ बैठे हैं सरपंच हैं, यही आदमी और उनका बेटा यशवीर हरियाणा में आए और यहां भी वोटिंग किया। पिता का नाम बदल गया. बीजेपी नेता के हजारों नेता बीजेपी के लिए यूपी में वोट करते हैं और हरियाणा में भी वोट कर रहे हैं। वोट चोरी के पक्के सबूत हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि सभी वोटर 104 और 103 मकान में रह रहे हैं। ये किस चीज की लिस्ट है, चुनाव आयोग के पास डेटा है कि ये किनके नाम हैं। चुनाव आयोग को ये बताना होगा कि कई बार एक महिला 223 बार एक ही बूथ पर नजर आई। यही कारण है कि चुनाव आयोग ने सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर दिया। क्योंकि कई बार लोगों ने वोट डाले इसके कई उदाहरण हैं। ऐसा वो क्यों कर रहे हैं, क्योंकि वो एक स्पेस क्रिएट करना चाहते हैं, इसीलिए उन्होंने सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर दी है। ममता, दुर्गा, संगीता, मंजू कोई इनको नहीं जानता था, वो आ गईं और कहा मेरा नाम दुर्गा है और वोट कर दिया ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

समाज में भाईचारे का संदेश दे गया नाटक ‘‘दरवाज़े खोल दो‘‘

लखनऊ । ‘हेरिटेज ऑफ अवध‘ नामक ट्रस्ट द्वारा एक नाटक ‘दरवाज़े खोल दो‘ का मंचन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *