लखनऊ। एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (एएमपी) एक ऐसा संगठन है जो सभी मुस्लिम पेशेवरों और एनजीओज़ के लिए एक ऐसा मंच उपलब्ध कराता है जहाँ वे मुस्लिम समुदाय के चौतरफा विकास और शैक्षिक, सामाजिक, और आर्थिक क्षेत्र में मुसलमानों को और अधिक मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयास करती आ रही है। एएमपी मुस्लिम समुदाय की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए युवा प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास 2007 से कर रही है ।
एएमपी, अनुभवी लोगों के ज्ञान के साथ-साथ प्रतिभाशाली और शिक्षित नैजवान ज़हनों की क्षमता को सहीं दिशा देने का प्रयास करती है। यह संगठन समाज के वंचित और उपेक्षित लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहता है ।

एएमपी देश के विभिन्न स्थानों पर कांफ्रेस करता रहता है। जिसमें मुस्लिम समुदाय से जुड़े मसलों पर विस्तार से विचार विमर्श करके उनको हल करने का प्रयास किया जाता है । इसी सिलसिले में 15-16 नवंबर 2025 को लखनऊ के इस्लामिक सेंटर ऑफ इण्डिया, ऐशबाग मे कांफ्रेस संपन्न हुई । कांफ्रेस में पूरे देश से 300 से अधिक ज़िलों से मेहमान इसमें हिस्सा लेने के लिए आए । इस कांफ्रेस में पूरे देश से लद्धाख से लेकर कन्याकुमारी तक से विभिन्न एनजीओज़ ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत 15 नवंबर को सुबह 9 बजे झंडा रोहण व राष्ट्रगान से करी गई। कांफ्रेस में विभिन्न वक्ताओं द्वारा कई मसलों पर विस्तार से चर्चा करी गई । कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए उ0प्र0के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश अंसारी ने कांफ्रेस में भाग लेने वालों को इस बात का भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ खड़ी है और वह निजी तौर से भी एएमपी का साथ देने को तैयार हैं कोई भी पदाधिकारी जब चाहे हमसे आकर मिल सकता है । अन्य वक्ताओं में मुख्य रुप से ‘‘मुसलमानों के मौजूदा हालात‘‘ पर प्रोफेसर अमिताभ कुण्डू ने विस्तार से अपनी बात रखी । उन्होने कहा कि देश को तरक्की करना है तो उसको अपने रिर्सोसेज़ को बराबर बांटना होगा प्रोफेसर अमिताभ ने कहा कि यह सदी भारत की है। इसके अलावा रिटायर्ड आईपीएस निसार अहमद,डा0ज़फर महमूद,डा0फुरक़ान क़मर, तारिक़ सिद्वीकी ने भी अपने अपने विचार रखेे।

राष्ट्रीय एनजीओ सम्मेलन 2025 के दूसरे दिन सत्रों में पहला सत्र एनजीओज़ के लिए समर्पित था जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे जिसमें मुख्य रुप से फंड कलेक्शन में आने वाली समस्याओं को एडेªस किया गया , सीएसआर फंड किन एनजीओज़ को और कैसे मिल सकता है एनजीओ अपने डाक्युमेंटेशन को कैसे तैयार करें । इन सब मुद्दों पर विस्तार वक्ताओं ने अपनी बात रखी ।
दूसरे सत्र में वक्फ , मदरसा , ज़कात आदि पर विस्तार से चर्चा करी गई जिसमें इन मुद्दो को एड्रेस किया गया और उनको हल करने के रास्तों की तलाश भी की गई । पूर्व न्यायमूर्ति बी.डी. नकवी द्वारा ज़कात और औकाफ़ – सशक्तिकरण व दान पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें पारंपरिक दान को संस्थागत विकास में बदलने पर चर्चा की गई। मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने ज़कात फॉर एम्पावरमेंट एंड सस्टेनेबल इम्पैक्ट विषय पर भाषण दिया और शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और आर्थिक आत्मनिर्भरता तक पहुँच बढ़ाने के लिए ज़कात संग्रह के व्यवस्थित उपयोग का आह्वान किया।
कांफ्रेस के आर्गनाइज़र व एएमपी के अध्यक्ष आमिर इदरीसी ने बताया कि हमारी संस्था एक नान प्राफिट संस्था है जो पूरे देश में विशेषरुप से मुस्लिमों की एजुकेशन पर काम करती है । जिसमें गरीब और क़ाबिल बच्चों की आर्थिक मदद भी करती है । इदीरीसी ने बताया कि लखनऊ में कांफ्रेस को कामयाब करने में लखनऊ वालों का विशेष सहयोग मिला जिसमें मुख्य रुप से मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली,बी0डी0नकवी-रिटायर्ड जज, डा0अहद , डा0 कौसर उस्मान, मुजतबा खान आदि ने पूरी मेहनत और मार्गदर्शन से यह कंाफ्रेस ऐतिहासिक बन सकी। इदरीसी सभी सहयोगियों का शुक्रिया अदा किया । राष्ट्रगान से कांफ्रेस का समापन हुआ।
Current Media 