मलिहाबाद । शहज़ाद अहमद खान । मलिहाबाद क्षेत्र में स्थापित नई पुलिस चौकी का बुधवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। चौकी खुलने से क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है।
हरदोई लखनऊ राज्य मार्ग पर इस नई चौकी का उद्घाटन किया गगया । इस समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस आयुक्त गोपी नाथ सोनी मौजूद रहे जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर चौकी का शुभारंभ किया।उन्होंने अधिकारियों को कानून-व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। एसीपी ने कहा कि चौकी खुलने से पुलिस की त्वरित कार्रवाई और गश्त में तेजी आएगी। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के इस कदम का स्वागत किया और सुरक्षा को लेकर अपनी अपेक्षाएँ साझा कीं। क्षेत्रवासियों ने बताया कि चौकी बनने से अपराधों पर अंकुश लगेगा।पुलिस अधिकारियों ने जनता से सहयोग बनाए रखने की अपील की।
इस मौके पर थाना प्रभारी सुरेन्द्र भाटी,अतिरिक्त थाना प्रभारी सुरेन्द्र मिश्रा सहित चौकी प्रभारी अमन श्रीवास्तव उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार,उपनिरीक्षक सतपाल, उपनिरीक्षक भारत सिंह,सिपाही राठी वा मनोज कुमार उपस्थित रहे ।

Current Media